ETV Bharat / state

IGMC में स्क्रब टाइफस से एक और मौत, 6 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा - स्क्रब टायफस

आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से मरने वालों की संख्या 6 पहुंच गई है. आईजीएमसी में बुधवार सुबह एक महिला की स्क्रब टाइफस के कारण मौत हो गई.

स्क्रब टायफस से आइजीएमसी में महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:47 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से एकऔर महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला को तेज बुखार के चलते 27 अगस्त को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. 28 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. मृतक महिला बिलासपुर के झंडुता की रहने वाली बताई जा रही है.

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला को टायफस था. इससे पहले आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से पांच मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा वीरवार को ही एक साथ स्क्रब टायफस के आठ नए मामले भी पहुंचे हैं. प्रशासन ने 44 मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें आठ मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें सात महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. यह सभी मामले प्रदेश के अलग-अलग जिला से सामने आए हैं.

स्क्रब टाइफस के एक साथ इतने मामले आने के बाद आईजीएमसी प्रशासन सतर्क हो गया है. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टायफस के 47 मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों से स्क्रब टायफस के मामले आ रहे हैं, उन जिलों के सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी गई है. ऐसे क्षेत्रों में स्क्रब टायफस को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि स्क्रब टायफस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. घास वाले एरिया में कुछ जरूरी सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है. साथ ही आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से निपटने के लिए सभी दवाएं और पुख्ता इंतजाम हैं.

ये भी पढ़ें: इस छोटे से पिस्सू के काटने से अब तक IGMC में 6 लोग तोड़ चुके हैं दम, 8 नए मामले आए सामने

शिमला: आईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से एकऔर महिला की मौत हो गई है. मृतक महिला को तेज बुखार के चलते 27 अगस्त को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था. 28 अगस्त को सुबह साढ़े 6 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. मृतक महिला बिलासपुर के झंडुता की रहने वाली बताई जा रही है.

डॉक्टरों ने जांच में पाया कि महिला को टायफस था. इससे पहले आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से पांच मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा वीरवार को ही एक साथ स्क्रब टायफस के आठ नए मामले भी पहुंचे हैं. प्रशासन ने 44 मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें आठ मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. इसमें सात महिलाएं और एक पुरूष शामिल है. यह सभी मामले प्रदेश के अलग-अलग जिला से सामने आए हैं.

स्क्रब टाइफस के एक साथ इतने मामले आने के बाद आईजीएमसी प्रशासन सतर्क हो गया है. आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि आईजीएमसी में अब तक स्क्रब टायफस के 47 मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि जिन जिलों से स्क्रब टायफस के मामले आ रहे हैं, उन जिलों के सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी गई है. ऐसे क्षेत्रों में स्क्रब टायफस को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे.

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज ने कहा कि स्क्रब टायफस से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. घास वाले एरिया में कुछ जरूरी सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है. साथ ही आईजीएमसी में स्क्रब टायफस से निपटने के लिए सभी दवाएं और पुख्ता इंतजाम हैं.

ये भी पढ़ें: इस छोटे से पिस्सू के काटने से अब तक IGMC में 6 लोग तोड़ चुके हैं दम, 8 नए मामले आए सामने

Intro:

स्क्रब टायफस से आइजीएमसी में महिला की मौत
शिमला।
स्क्रब टाइफस के अाईजीएमसी में छठी माैत हाे गई। बिलासपुर के झंडुता की 45 वर्षीय अनु काे बुखार के चलते 27 अगस्त काे अाईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था। 28 अगस्त काे सुबह 6:30 बजे उसकी माैत हाे गई।
Body:डाॅक्टराें ने अनु के सैंपल जांच के लिए भेजे ताे 29 अगस्त काे पता चला कि महिला काे स्क्रब टाइफस था। इससे पहले अाईजीएमसी में स्क्रब टाइफस पंाच माैते हाे चुकी है। इसके अलावा वीरवार काे ही एक साथ स्क्रब के नए सात मामले भी पहुंचे हैं। प्रशासन ने 44 मरीजाें के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें अाठ पाॅजीटिव पाए गए हैं। यह सभी मामले प्रदेश के अलग-अलग जिला से सामने अाए हैं। स्क्रम टाइफस के एक साथ इतने मामले अाने के बाद अाईजीएमसी प्रशासन सतर्क हाे गया है। संबंधित जिला के सीएमअाे काे भी रिपाेर्ट कर दिया गया है। जिन एरिया से स्क्रब टाइफ के मामले अा रहे हैं। उन एरिया में जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है।

कहां से पहुंच स्क्रब के मामले
वीरवार काे स्क्रब टाइफस के अाठ नए मामले अाए हैं। इसमें सात महिलाएं अाैर एक पुरूष शामिल हैं। इनमें 38 वर्षीय चंद्रा कुल्लू के अानी, 65 वर्षीय पार्वती मंडी करसाेग, 35 वर्षीय रीता देवी बिलासपुर, 58 वर्षीय रवि सिंह निरमंड कुल्लू से है। इसके अलावा 54 वर्षीय शकुंतला, 70 वर्षीय शांति अाैर 12 साल की निधि भी स्क्रब की चपेट में अाई है। इससे पहले जिला शिमला से ही अाईजीएमसी में स्क्रब के मामले अा रहे थे, मगर अब अन्य जिला से भी स्क्रब के मामले अाईजीएमसी में पहुंचने लगे हैं।
Conclusion:
काेट
अाईजीएमसी में स्क्रब टाइफस से एक महिला की माैत हुई है। इसके अलावा सात नए पाॅजीटिव मामले अाए हैं। अाईजीएमसी में अब तक 47 मामले स्क्रब के अा चुके हैं, जबकि 6 लाेगाें की माैत हुई है। जिन जिला से स्क्रब के मामले अा रहे हैं, उनके सीएमअाे काे बता दिया गया है। संबंधित एरिया में जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। लाेगाें काे इसमें डरने की जरूरत नहीं है। घास वाले एरिया में जाते समय कुछ जरूरी सावधानियां बरतने से इससे बचा जा सकता है। अाईजीएमसी में स्क्रब से निपटने के लिए सभी दवाएं अाैर पुख्ता इंतजाम हैं।
डाॅ. जनकराज वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी अाईजीएमसी शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.