रामपुर: जिला शिमला के उपमंडल रामपुर में बीते दिनों हुई भारी ओलावृष्टि का असर अब बगीचों में देखने को मिल रहा है. क्षेत्र के बागवानों ने बताया कि भारी ओलावृष्टि के चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. सेब पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं. सेब के पेड़ों की पत्तियों को भी नुकसान हुआ है.
उद्यान विभाग के सेंटरों में कीटनाशक दवाइयों की कमी
बागवानों ने कहा कि भारी ओलावृष्टि से उनकी आर्थिकी को नुकसान हुआ है. बगीचों में की जाने वाली स्प्रे भी उद्यान विभाग के सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उन्हें निजी दुकानों पर निर्भर होना पड़ रहा है. निजी दुकानों में भारी-भरकम राशि देकर दवाइयां लेनी पड़ रही है.
सरकार से राहत की मांग
किसान सभा रामपुर के सचिव प्रेम चौहान ने बताया कि उद्यान विभाग के सेंटरों में मिलने वाली कीटनाशक व अन्य औषधियां पर्याप्त मात्रा में बागवानों को नहीं मिल पा रही है. एक ओर ओले की मार तो दूसरे ओर बागवान महंगाई की मार झेल रहे हैं. निजी दुकानों से भारी भरकम रकम देकर कीटनाशक दवाइयां बागवानों को लेनी पड़ रही है. उन्होंने सरकार से बागवानों को राहत देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी के लिए 1300 समितियां गठित: ऋचा वर्मा