ETV Bharat / state

हिमाचल की बेटी ने संसद में दिया जोरदार भाषण, देश भर में आई प्रथम - आस्था को भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला से संबंध रखने वाली बेटी आस्था शर्मा ने राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है. जिसके लिए आज राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें सम्मानित किया.

हिमाचल की बेटी ने संसद में दिया जोरदार भाषण
हिमाचल की बेटी ने संसद में दिया जोरदार भाषण
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 3:26 PM IST

Updated : Mar 4, 2023, 4:05 PM IST

आस्था शर्मा का राष्ट्रीय युवा संसद में भाषण.

शिमला: एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की छात्रा आस्था को राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल हुआ है. ऐसे में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आस्था शर्मा को राजभवन में हिमाचली टोपी, शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में आस्था शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. आस्था शर्मा शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज, संजौली की बीएससी सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं.

बागवान परिवार से संबंध रखती है आस्था- आस्था शर्मा के पिता मनमोहन शर्मा एक सेब बागवान हैं और उनकी माता रेखा शर्मा गृहणी हैं. आस्था शर्मा शिमला जिले के कोटगढ़ के लोष्टा गांव की रहने वाली है. राजभवन में उन्हें पूरे परिवार के साथ आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विद्या अर्जन से ही व्यक्ति की प्रतिष्ठा है और विद्या कभी समाप्त नहीं होती. उन्होंने आस्था को प्रोत्साहित किया और कहा कि महान लेखक, कवि, साहित्यकार व कलाकार अपनी प्रतिभा से ही जीवित रहते हैं. उन्होंने आस्था शर्मा को और अधिक मेहनत करने और जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी.

प्रदेश व देश की युवा पीढ़ी के लिए बनीं प्रेरणा - राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हैं. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ अभियान को आरंभ करने वाले प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटियों को आगे बढ़ने और प्रोत्साहित करने के अनेक प्रकल्प आरंभ किए हैं और आज इसी का परिणाम है कि हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले संस्कारों का श्रेय उनके माता-पिता और गुरुजनों को जाता है लेकिन, बच्चे अपनी मेहनत से श्रेष्ठता हासिल करते हैं. इस दौरान आस्था की छोटी बहन भव्य शर्मा व उनके माता पिता भी मौजूद रहें.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दी बधाई- हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आस्था शार्मा को को बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने कहा है की राष्ट्रीय युवा संसद में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली संजौली कॉलेज की छात्रा आस्था शर्मा को वे हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में बुलंदियां छू रही हैं जो प्रेरणादायक है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का 5 साल का कार्यकाल नहीं होने वाला पूरा, सत्ता में काबिज होगी भाजपा: जयराम ठाकुर

आस्था शर्मा का राष्ट्रीय युवा संसद में भाषण.

शिमला: एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की छात्रा आस्था को राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल हुआ है. ऐसे में हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आस्था शर्मा को राजभवन में हिमाचली टोपी, शॉल और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. राष्ट्रीय युवा संसद की भाषण प्रतियोगिता में आस्था शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है. आस्था शर्मा शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज, संजौली की बीएससी सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं.

बागवान परिवार से संबंध रखती है आस्था- आस्था शर्मा के पिता मनमोहन शर्मा एक सेब बागवान हैं और उनकी माता रेखा शर्मा गृहणी हैं. आस्था शर्मा शिमला जिले के कोटगढ़ के लोष्टा गांव की रहने वाली है. राजभवन में उन्हें पूरे परिवार के साथ आमंत्रित किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विद्या अर्जन से ही व्यक्ति की प्रतिष्ठा है और विद्या कभी समाप्त नहीं होती. उन्होंने आस्था को प्रोत्साहित किया और कहा कि महान लेखक, कवि, साहित्यकार व कलाकार अपनी प्रतिभा से ही जीवित रहते हैं. उन्होंने आस्था शर्मा को और अधिक मेहनत करने और जीवन में सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी.

प्रदेश व देश की युवा पीढ़ी के लिए बनीं प्रेरणा - राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि वह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनी हैं. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ अभियान को आरंभ करने वाले प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने बेटियों को आगे बढ़ने और प्रोत्साहित करने के अनेक प्रकल्प आरंभ किए हैं और आज इसी का परिणाम है कि हमारी बेटियां अपनी प्रतिभा से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले संस्कारों का श्रेय उनके माता-पिता और गुरुजनों को जाता है लेकिन, बच्चे अपनी मेहनत से श्रेष्ठता हासिल करते हैं. इस दौरान आस्था की छोटी बहन भव्य शर्मा व उनके माता पिता भी मौजूद रहें.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दी बधाई- हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आस्था शार्मा को को बधाई दी है. सीएम सुक्खू ने कहा है की राष्ट्रीय युवा संसद में पूरे भारत में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली संजौली कॉलेज की छात्रा आस्था शर्मा को वे हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में बुलंदियां छू रही हैं जो प्रेरणादायक है.

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का 5 साल का कार्यकाल नहीं होने वाला पूरा, सत्ता में काबिज होगी भाजपा: जयराम ठाकुर

Last Updated : Mar 4, 2023, 4:05 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.