शिमला: हिमाचल प्रदेश महिला पुलिस अब और भी सशक्त नजर आएंगी. क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ महिला पुलिस के पास एक नया हथियार आ गया है, यह हथियार दो पहियों वाहन एक्टिवा के तौर पर मिला है.
सूचना मिलते ही पहुंचेंगी महिला जवान
वीरांगना ऑन व्हील्स (veerangna on wheels) मुहिम से क्राइम अगेंस्ट वूमेन (crime against women) के खिलाफ लड़ाई अब और भी कारगर होगी. यदि देवभूमि की किसी बेटी, बहन या मां के खिलाफ कोई बुरी नजर उठाएगा तो शिकायत मिलते ही महिला पुलिस की वीरांगनाएं तुरंत मौके पर पहुंच कर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करेंगी.
20 एक्टिवा से शहर पर नजर
गुरुवार को जिला पुलिस की वीरांगनाओं को 20 एक्टिवा दी गई. एसपी मोहित चावला (SP Mohit Chawla) ने स्कूटी पर सवार वीरांगनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें थानों में ड्यूटी निभाने के लिए रवाना कर दिया. जिले में हर थाने में महिला हेल्प डेस्क (women help desk) की स्थापना की गई है. यहां शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुलझाया जाता है.
अब इन्हीं हेल्प डेस्क में 20 एक्टिवा क्राइम अगेंस्ट वूमेन के खिलाफ एक्टिव रोल निभाएंगी. डीएसपी हेड क़वाटर कमल वर्मा ने बताया कि यदि किसी महिला के खिलाफ कोई अपराध होता है तो उसकी सहायता के लिए तुरंत मौके पर पहुंचा जाएगा. हिमाचल पुलिस (Himachal Police) की महिला कांस्टेबल इनका संचालन करेंगी.
ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट