शिमला: मौसम विभाग की चेतवानी के बाद राजधानी शिमला में जम कर बारिश हुई. रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और दोहपर बाद 3 बजे से 6 बजे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा.
शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. बारिश के बाद शिमला में मौसम साफ हो गया और धूप खिलते ही पहाड़ों पर इंद्र धनुष का मनमोहक दृश्य देखने को मिला.
मौसम विभाग की ओर से रविवार और सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को भी शिमला, सोलन, मंडी में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि दो दिन बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होने कहा कि रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. प्रदेश में सोमवार को भी तीन जिलो में बारिश होगी.
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि प्रदेश में 29 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. वहीं, 30 अप्रैल के बाद मौसम साफ बना रहेगा. उन्होंने कहा कि बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट आई है.