शिमला: शहर की सब्जी मंडी अब दाडनी के बगीचे में शिफ्ट होगी. नगर निगम ने कृषि विभाग को जमीन लीज पर देने का फैसला लिया है. ऐसे में अब शहर की सब्जी मंडी दाडनी के बगीचे में स्थानांतरित की जाएगी, जिससे शहर के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बुधवार को नगर निगम की वित्त कमेटी की बैठक में जमीन कृषि विभाग को देने का फैसला लिया गया है.
नगर निगम की मासिक बैठक में पहले अधिकारियों के साथ बैठक कर लीज राशि निर्धारित करेगा. इसके बाद फैसला लिया जाएगा. सब्जी मंडी को नवंबर के अंतिम सप्ताह तक शिफ्ट करने को लेकर मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
हालांकि नगर निगम पहले शर्तों के साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर चुका है, जिसमें शर्त लगाई गई है कि सब्जी मंडी के स्थान पर कब्जा नगर निगम का रहेगा. कृषि विभाग ने इस शर्त को नकार दिया है. बुधवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि कृषि विभाग को अब सब्जी मंडी की जगह लीज पर देगा.नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त कमेटी की बैठक में कृषि विभाग को लीज पर जमीन देने का फैसला लिया गया है, लेकिन अंतिम फैसला मासिक बैठक में लिया जाएगा.
बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए बनाया गया था प्रस्ताव
शिमला शहर में बढ़ती भीड़ को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी और अनाज मंडी को स्थानांतरित करने का फैसला लिया था, लेकिन इस पर ज्यादा काम नहीं हो पाया है. सब्जी मंडी के शिफ्ट होने से किसानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी होगी और ढुलाई भी नहीं देनी पड़ेगी.