शिमला: डाक टिकटों में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए फिटेलेटी स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा अवसर हैं. दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्र इस छात्रवृत्ति का लाभ लें सकेंगे. छात्रवृत्ति के लिए मात्र वहीं छात्र आवेदन कर सकते है जिनका फिलेटली ब्यूरो में अकाउंट हो या फिर वह स्कूल के फिलेटली क्लब का हिस्सा हैं.
छात्र अपने आवेदन पत्र 10 अगस्त तक शिमला पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकते हैं. जिसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए 25 अगस्त को फिलेटली रिटर्न क्विज प्रतियोगिता होगी. ये प्रतियोगिता 50 अंकों की होगी. अगले राउंड के लिए160 बच्चों का चयन होगा. आखिरी राउंड में बच्चों को एक प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए दिया जाएगा. ये प्रोजेक्ट छात्रों को तैयार कर पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. इसके बाद एक्सपर्टस छात्रों के प्रोजेक्ट्स का आंकलन कर 40 छात्रों का फिलेटली छात्रवृत्ति के लिए चयन होगा.
ये भी पढ़े: एवरेस्ट फतह करने वाले हिमाचल के लाल का भव्य स्वागत, पहली बार 'लाडली' को देख हुए भावुक
शिमला जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर रामतीर्थ शर्मा ने कहा कि स्कूल के बच्चों को डाक टिकटों का महत्व बताने ओर उन्हें डाकघरों के फिलेटली ब्यूरो से जोड़ने के लिए दिन दयाल स्पर्श योजना चलाई जा रही है. इस योजना के लिए क्विज ओर प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के आधार पर 40 बच्चों का चयन किया जाएगा. जिन्हें प्रति माह 500 यानी एक साल के लिए 6 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस छात्रवृत्ति को एक समारोह में छात्रों और उनके अभिभावकों को आमंत्रित करके दिया जाएगा.