शिमला: बरसात के दौरान इस बार शिमला जिला में कम नुकसान हुआ है. बारिश कम होने से जिला में अभी तक लैंडस्लाइड की घटनाएं बहुत कम हुई हैं. अभी तक लैंडस्लाइड से सड़कें और पानी की परियोजनाएं बंद हुईं.
मानसून के दौरान 3 करोड़ पचास लाख का नुकसान का आंकलन किया गया है. किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ और ओर न ही कोई बड़ा हादसा हुआ है. कुछ जगहों पर केवल लैंडस्लाइड होने से सड़कें अवरुद्ध हुईं. जिला प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए 2 करोड़ चालीस हजार की राशि भी जारी की गई है. जिला प्रशासन की ओर से सभी अधिकारियों को बरसात के दौरान सड़कों के अवरुद्ध होने उन्हें खोलने के निर्देश दिए गए हैं.
बारिश भी कम, नुकसान भी कम
उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि इस बार काफी कम बारिश हुई है, जिससे नुकसान कम हुआ है. अभी जिले में कोई सड़क या बिजली और पानी की परियोजना बाधित नहीं हुई हैं. अभी तक बरसात के दौरान साढ़े तीन करोड़ का नुकसान हुआ है. जिसकी भरपाई के लिए दो करोड़ चालीस लाख की राशि जारी कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि जिले में सेब सीजन चला हुआ है, ऐसे में बारिश में लैंडस्लाइड होने से यदि सड़कें अवरुद्ध होती हैं तो उन्हें तुरंत प्रभाव से खोलने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें हर साल जिले में बरसात के दौरान काफी नुकसान होता था. हर साल तीन माह में ही 20 से 25 करोड़ का नुकसान हर साल होता है, लेकिन इस बार बारिश कम होने से नुकसान बहुत कम हुआ है.
ये भी पढ़ें : गगरेट को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात, CM का जताया आभार