ETV Bharat / state

Shimla District Result: शिमला में कांग्रेस का 7 सीटों पर कब्जा, एक सीट पर BJP ने मारी बाजी - ठियोग विधानसभा सीट

हिमाचल प्रदेश की शिमला जिले की 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. वहीं, एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. बता दें कि आठ विधानसभा सीटों से 50 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. (Shimla District Election Result 2022) (Votes counting in shimla)

Shimla District Election Result 2022
शिमला में कांग्रेस का 7 सीटों पर कब्जा
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:27 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 7:00 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव नतीजे सभी के सामने आ चुके हैं. जिले की चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी. शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर और रोहड़ू सीटें हैं. जिसमें कांग्रेस ने 7 सीटों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं, दूसरी तरफ एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा ने चौपाल से सीट बनाई है. शिमला जिले की आठ विधानसभा सीटों से 50 प्रत्याशी चुवानी मैदान में थे.(Shimla District Election Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022)

शिमला शहरी सीट- शिमला शहरी सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा को जीत मिली है. उन्हें कुल 15576 वोट पड़े हैं. वहीं, भाजपा के संजय सूद जो पहली बार चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 12566 वोट मिले हैं. बता दें कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा और बीजेपी के नए उम्मीदवार चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद के बीच मुकाबला था. वहीं, शिमला शहरी सीट से सीपीएम उम्मीदवार टिकेंद्र पंवर भी चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर इस बार 62.53 प्रतिशत मतदान रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज 2007 से लगातार यहां से जीतते आए, लेकिन भाजपा ने अबकी बार उनको कसुम्पटी विधानसभा सीट से टिकट दिया था जहां से वे हार गए. (Shimla Assembly Seat Result) (Votes Counting in Shimla Assembly Seat 2022) (Shimla District Result) (Votes counting in shimla) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

शिमला ग्रामीण सीट- शिमला ग्रामीण सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह को कुल 32973 मिले हैं. वहीं, भाजपा के रवि मेहता को कुल 19654 मिले हैं. शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का सीधा मुकाबला बीजेपी के रवि मेहता से था. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण थे. इस सीट पर इस बार 73.47 प्रतिशत मतदान रहा है. शिमला शहर के साथ लगता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 2007 के बाद किए गए डिलिमिटेशन से आस्तिव में आया है. (Shimla Election Result 2022)

इसमें पूर्व कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी क्षेत्र और कुछ कसुम्पटी हल्के के क्षेत्रों को लिया गया. डिलिमिटेशन के बाद यहां दो बार चुनाव हुए और दोनों बार ही यहां पर कांग्रेस विजयी रही है. साल 2012 में पूर्व स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा और वह यहां से जीते. इसके बाद 2017 में स्व. वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए यह सीट खाली करवाई और खुद अर्की से चुनाव जीता. 2017 में यहां से विक्रमादित्य सिंह विधायक बने. (Shimla Rural Assembly constituency)

कसुम्पटी विधानसभा सीट- जिले की कसुम्पटी सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. इन्हें कुल 25251 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं. सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से लड़ते आए हैं, लेकिन अबकी बार उनको कसुम्पटी से लड़ाया गया.

कसुंपटी से 1998 के बाद से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. कसुम्पटी सीट पर इस बार मतदान प्रतशित 68.24 फीसदी रहा है. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण में थे. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा कांग्रेस का ही दबदबा रहा है यहां पर सीपीएम भी सक्रिय है. (Kasumpti assembly seat) (himachal assembly elections 2022) (Himachal Election Result 2022) (HP Poll Result 2022)

ठियोग विधानसभा सीट- जिले की ठियोग सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर को जीत मिली है. कुलदीप सिंह राठौर को कुल 18709 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के अजय श्याम को कुल 13809 वोट मिले हैं. शिमला की ठियोग विधानसभा सीट से हिमाचल के इकलौते CPI(M) विधायक राकेश सिंघा पर इस बार यहां से सीट बचाने का दबाव था, लेकिन वे हार गए. राकेश सिंघा 2017 के चुनाव में आसानी से जीत गए थे. लेकिन इस बार उनके लिए ये चुनाव आसान नहीं था. राकेश सिंघा का इस बार मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा के अजय श्याम और निर्दलीय प्रत्याशी इंदू वर्मा से था. ठियोग विधानसभा सीट में इस बार मतदान 74.96 प्रतिशत रहा है. वहीं, ठियोग विधानसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार रण में थे. (Congress Kuldeep Singh Rathore won from Theog)

रामपुर विधानसभा सीट- जिले की रामपुर सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के नंदलाल जीत चुके हैं. नंदलाल को कुल 27458 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा के कौल सिंह नेगी को कुल 27315 वोट मिले हैं. कौल सिंह नेगी ने नंदलाल को कांटे की टक्कर दी है. वो सिर्फ कुछ वोटों से पीछे रहे हैं. रामपुर विधानसभा सीट हिमाचल की हॉट सीटों में से एक है. रामपुर स्व. वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत रही है. स्व. वीरभद्र सिंह का मान सम्मान यहां की जनता ने यहां से कांग्रेस को एक तरफा जीत दिलाकर बरकार रखा है. यहां की जनता स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट करती है, यही वजह है कि यह कांग्रेस का गढ़ रही है. हिमाचल के पुनर्गठन के बाद अब तक हुए 11 चुनावों में से 10 बार कांग्रेस को यहां से जीत हासिल हुई है. इस बार रामपुर में 73.25 प्रतिशत मतदान हुआ है और यहां से 5 उम्मीदवार मैदान में थे.

रोहड़ू विधानसभा सीट- जिले की रोहड़ू की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीत गए हैं. वे पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. मोहन लाल ब्राक्टा कुल 33344 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की शशिबाला को 14676 वोट मिले हैं. रोहड़ू विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण में थे. यहां पर अबकी बार 72.10 फीसदी मतदान रहा है. बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की कर्म भूमि रही रोहड़ू को फतह करना भाजपा के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है. रोहड़ू सीट हिमाचल के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत का हिस्सा रहा है और यह कांग्रेस का गढ़ रहा है. वीरभद्र सिंह के नाम पर यहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. (Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala )(Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala)

चौपाल विधानसभा सीट- शिमला जिले की चौपाल सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को जीत मिली है. वे पहले राउंड से आगे चल रहे थे. बलवीर वर्मा को कुल 25493 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के रजनीश किमटा को कुल 20351 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 13452 वोट पड़े हैं. चौपाल में अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला रहा. चौपाल विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. यहां पर अबकी बार 75.21 फीसदी मतदान रहा है.

जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट- जिले की जुब्बल कोटखाई सीट पर 30362 मतों से कांग्रेस के रोहित ठाकुर जीत गए हैं. वहीं, भाजपा के चेतन बरागटा को 25796 वोट मिले हैं. यहां पर मतदान की प्रतिशतता 79.28 रही. यहां से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की जुब्बल कोटखाई एक मात्र ऐसी सीट है, जिसने हिमाचल को दो-दो मुख्यमंत्री दिए. जुब्बल कोटखाई का वोटर हिमाचल के जागरूक वोटरों में जाना जाता है. यही एक मात्र सीट ऐसी रही हैं जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी हारे हैं. अबकी बार यहां से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ठाकुर रामलाल के पोते रोहित ठाकुर फिर चुनावी मैदान में है, तो दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व बागवानी मंत्री स्व नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारा है.

जिले में 2017 का रिजल्टः पिछली बार जिले की 8 में से 5 सीटें कांग्रेस को मिली थीं. कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल कोटखाई, रामपुर और रोहड़ू सीट कांग्रेस के खाते में गई थी जबकि चौपाल और शिमला शहरी सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं, ठियोग पर से CPI(M) ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: ज्योतिष के 'एग्जिट पोल' में भी हिमाचल-गुजरात में बीजेपी सरकार, उत्तराखंड के ज्योतिषी का दावा

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव नतीजे सभी के सामने आ चुके हैं. जिले की चौपाल, ठियोग, कसुम्पटी. शिमला शहरी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई, रामपुर और रोहड़ू सीटें हैं. जिसमें कांग्रेस ने 7 सीटों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं, दूसरी तरफ एक सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा ने चौपाल से सीट बनाई है. शिमला जिले की आठ विधानसभा सीटों से 50 प्रत्याशी चुवानी मैदान में थे.(Shimla District Election Result 2022) (Himachal Assembly Election Result 2022)

शिमला शहरी सीट- शिमला शहरी सीट पर कांग्रेस के हरीश जनारथा को जीत मिली है. उन्हें कुल 15576 वोट पड़े हैं. वहीं, भाजपा के संजय सूद जो पहली बार चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 12566 वोट मिले हैं. बता दें कि यहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीश जनारथा और बीजेपी के नए उम्मीदवार चाय की दुकान चलाने वाले संजय सूद के बीच मुकाबला था. वहीं, शिमला शहरी सीट से सीपीएम उम्मीदवार टिकेंद्र पंवर भी चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर इस बार 62.53 प्रतिशत मतदान रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज 2007 से लगातार यहां से जीतते आए, लेकिन भाजपा ने अबकी बार उनको कसुम्पटी विधानसभा सीट से टिकट दिया था जहां से वे हार गए. (Shimla Assembly Seat Result) (Votes Counting in Shimla Assembly Seat 2022) (Shimla District Result) (Votes counting in shimla) (Himachal Pradesh poll result) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

शिमला ग्रामीण सीट- शिमला ग्रामीण सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह जीत चुके हैं. विक्रमादित्य सिंह को कुल 32973 मिले हैं. वहीं, भाजपा के रवि मेहता को कुल 19654 मिले हैं. शिमला ग्रामीण सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह का सीधा मुकाबला बीजेपी के रवि मेहता से था. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण थे. इस सीट पर इस बार 73.47 प्रतिशत मतदान रहा है. शिमला शहर के साथ लगता ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र 2007 के बाद किए गए डिलिमिटेशन से आस्तिव में आया है. (Shimla Election Result 2022)

इसमें पूर्व कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी क्षेत्र और कुछ कसुम्पटी हल्के के क्षेत्रों को लिया गया. डिलिमिटेशन के बाद यहां दो बार चुनाव हुए और दोनों बार ही यहां पर कांग्रेस विजयी रही है. साल 2012 में पूर्व स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव लड़ा और वह यहां से जीते. इसके बाद 2017 में स्व. वीरभद्र सिंह ने अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए यह सीट खाली करवाई और खुद अर्की से चुनाव जीता. 2017 में यहां से विक्रमादित्य सिंह विधायक बने. (Shimla Rural Assembly constituency)

कसुम्पटी विधानसभा सीट- जिले की कसुम्पटी सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह जीत चुके हैं. जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. इन्हें कुल 25251 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के मंत्री सुरेश भारद्वाज को कसुम्पटी सीट से हार का सामना करना पड़ा. उन्हें कुल 16820 मत मिले हैं. सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी सीट से लड़ते आए हैं, लेकिन अबकी बार उनको कसुम्पटी से लड़ाया गया.

कसुंपटी से 1998 के बाद से भाजपा का कोई भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है. कसुम्पटी सीट पर इस बार मतदान प्रतशित 68.24 फीसदी रहा है. इस सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण में थे. कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में हमेशा कांग्रेस का ही दबदबा रहा है यहां पर सीपीएम भी सक्रिय है. (Kasumpti assembly seat) (himachal assembly elections 2022) (Himachal Election Result 2022) (HP Poll Result 2022)

ठियोग विधानसभा सीट- जिले की ठियोग सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर को जीत मिली है. कुलदीप सिंह राठौर को कुल 18709 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के अजय श्याम को कुल 13809 वोट मिले हैं. शिमला की ठियोग विधानसभा सीट से हिमाचल के इकलौते CPI(M) विधायक राकेश सिंघा पर इस बार यहां से सीट बचाने का दबाव था, लेकिन वे हार गए. राकेश सिंघा 2017 के चुनाव में आसानी से जीत गए थे. लेकिन इस बार उनके लिए ये चुनाव आसान नहीं था. राकेश सिंघा का इस बार मुकाबला कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर, भाजपा के अजय श्याम और निर्दलीय प्रत्याशी इंदू वर्मा से था. ठियोग विधानसभा सीट में इस बार मतदान 74.96 प्रतिशत रहा है. वहीं, ठियोग विधानसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार रण में थे. (Congress Kuldeep Singh Rathore won from Theog)

रामपुर विधानसभा सीट- जिले की रामपुर सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के नंदलाल जीत चुके हैं. नंदलाल को कुल 27458 मत मिले हैं. वहीं, भाजपा के कौल सिंह नेगी को कुल 27315 वोट मिले हैं. कौल सिंह नेगी ने नंदलाल को कांटे की टक्कर दी है. वो सिर्फ कुछ वोटों से पीछे रहे हैं. रामपुर विधानसभा सीट हिमाचल की हॉट सीटों में से एक है. रामपुर स्व. वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत रही है. स्व. वीरभद्र सिंह का मान सम्मान यहां की जनता ने यहां से कांग्रेस को एक तरफा जीत दिलाकर बरकार रखा है. यहां की जनता स्व. वीरभद्र सिंह के नाम पर ही वोट करती है, यही वजह है कि यह कांग्रेस का गढ़ रही है. हिमाचल के पुनर्गठन के बाद अब तक हुए 11 चुनावों में से 10 बार कांग्रेस को यहां से जीत हासिल हुई है. इस बार रामपुर में 73.25 प्रतिशत मतदान हुआ है और यहां से 5 उम्मीदवार मैदान में थे.

रोहड़ू विधानसभा सीट- जिले की रोहड़ू की सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा जीत गए हैं. वे पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. मोहन लाल ब्राक्टा कुल 33344 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा की शशिबाला को 14676 वोट मिले हैं. रोहड़ू विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार रण में थे. यहां पर अबकी बार 72.10 फीसदी मतदान रहा है. बता दें कि हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की कर्म भूमि रही रोहड़ू को फतह करना भाजपा के लिए हमेशा से एक बड़ी चुनौती रहा है. रोहड़ू सीट हिमाचल के दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह के राजपरिवार की रियासत का हिस्सा रहा है और यह कांग्रेस का गढ़ रहा है. वीरभद्र सिंह के नाम पर यहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. (Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala )(Rohru Assembly Seat) (Mohan Lal Brakta vs Shashi Bala)

चौपाल विधानसभा सीट- शिमला जिले की चौपाल सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. चौपाल सीट पर भाजपा और प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशी बलवीर वर्मा को जीत मिली है. वे पहले राउंड से आगे चल रहे थे. बलवीर वर्मा को कुल 25493 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के रजनीश किमटा को कुल 20351 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट दो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे उन्हें कुल 13452 वोट पड़े हैं. चौपाल में अबकी बार त्रिकोणीय मुकाबला रहा. चौपाल विधानसभा सीट पर कुल 6 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. यहां पर अबकी बार 75.21 फीसदी मतदान रहा है.

जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट- जिले की जुब्बल कोटखाई सीट पर 30362 मतों से कांग्रेस के रोहित ठाकुर जीत गए हैं. वहीं, भाजपा के चेतन बरागटा को 25796 वोट मिले हैं. यहां पर मतदान की प्रतिशतता 79.28 रही. यहां से 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की जुब्बल कोटखाई एक मात्र ऐसी सीट है, जिसने हिमाचल को दो-दो मुख्यमंत्री दिए. जुब्बल कोटखाई का वोटर हिमाचल के जागरूक वोटरों में जाना जाता है. यही एक मात्र सीट ऐसी रही हैं जहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी हारे हैं. अबकी बार यहां से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ठाकुर रामलाल के पोते रोहित ठाकुर फिर चुनावी मैदान में है, तो दूसरी ओर भाजपा ने पूर्व बागवानी मंत्री स्व नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा को चुनावी मैदान में उतारा है.

जिले में 2017 का रिजल्टः पिछली बार जिले की 8 में से 5 सीटें कांग्रेस को मिली थीं. कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल कोटखाई, रामपुर और रोहड़ू सीट कांग्रेस के खाते में गई थी जबकि चौपाल और शिमला शहरी सीट पर बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं, ठियोग पर से CPI(M) ने जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: ज्योतिष के 'एग्जिट पोल' में भी हिमाचल-गुजरात में बीजेपी सरकार, उत्तराखंड के ज्योतिषी का दावा

Last Updated : Dec 8, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.