शिमला: देशभर में 7 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से ही होगा. कोरोना के खतरे को देखते हुए इस साल भी कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से ही मनाया जाएगा. शिक्षक पर्व के दौरान 7 सितंबर से 17 सितंबर तक वेबिनार, चर्चा, और प्रेजेंटेशन का आयोजन किया जाएगा. कोरोना संकट (Corona Pandemic) के दौरान अध्यापकों के अमूल्य योगदान और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के काम को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी.
बीते साल भी नई शिक्षा नीति ( New Education Policy) पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम की थीम "भारत के स्कूलों में धारणीय और गुणवत्ता शिक्षा" (Quality and Sustainable Schools: Learning from Schools in India) होगी.
7 सितंबर को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में देश की शिक्षा राज्य मंत्री (Union State Minister for Education) अन्नपूर्णा देवी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता नई शिक्षा नीति के चेयरमैन एवं पद्म विभूषण डॉ. के.कस्तूरीरंगन करेंगे. शिक्षक पर्व पर वर्चुअल रूप से होने वाले इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूल वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.
शिक्षक पर्व पर 10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सभी उप निदेशकों को हर रोज ईमेल और फैक्स के जरिए डेली रिपोर्ट जमा करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: BGYM नेता मुकुल चोरी मामले में गिरफ्तार, CCTV की मदद से हमीरपुर पुलिस ने किया खुलासा