ETV Bharat / state

शरद कुमार लगवाल होंगे हिमाचल के कानून सचिव, चिराग भानू हाई कोर्ट में OSD लगाए गए

author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 6:05 AM IST

न्यायधीश शरद कुमार लगवाल हिमाचल के नए कानून सचिव होंगे. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव भारद्वाज विधि सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह आज सेवानिवृत हो गए. वहीं, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानू सिंह को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में ओएसडी लगाया गया है.

Himachal High court
Himachal High court

शिमला: न्यायधीश शरद कुमार लगवाल राज्य सरकार के विधि सचिव लगाए गए हैं. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव भारद्वाज विधि सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह आज सेवानिवृत हो गए. इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानू सिंह को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में ओएसडी लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने इस बारे में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. नई अधिसूचना के तहत दोनों न्यायिक अधिकारियों को एक फरवरी से नई तैनाती के आदेश दिए गए है.

सरकार ने जारी की अधिसूचना.
सरकार ने जारी की अधिसूचना.

न्यायाधीश शरद कुमार लगवाल अभी तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा के पद पर तैनात थे. इनका जन्म 7 जुलाई 1971 को शिलांग (मेघालय) में हुआ था. 1994 में इन्होंने भूगोल विषय में स्नातकोत्तर किया. वर्ष 1997 में विधि की पढ़ाई की. वर्ष 1997 में इन्होंने जिला न्यायालय हमीरपुर में बतौर अधिवक्ता काम करना शुरू किया और वर्ष 2005 में वह उप जिला न्यायवादी के पद पर चयनित हुए. वर्ष 2015 को इन्हें धर्मशाला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा के रूप में तैनाती दी गई.

न्यायाधीश चिराग भानू सिंह सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे. इन्होंने मंडी कॉलेज से स्नातक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1994 में इन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. वर्ष 2003 में वे राज्य सरकार में उप महाधिवक्ता भी रहे और वर्ष 2007 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए. वर्ष 2013 में वह राज्य सरकार के विधि सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.

हिमाचल सचिवालय सेवाएं के दो अधिकारी पदोन्नत, दो ट्रांसफर: प्रदेश सरकार ने हिमाचल सचिवालय सेवाएं के दो अधिकारियों को पदोन्नति दी है. जबकि दो की ट्रांसफर की गई है. सरकार ने अवर सचिव ललित विक्रम को उप सचिव पदोन्नत किया है. इसके अलावा सेक्शन आफिसर दिनेश कुमार गुप्ता को अवर सचिव बनाया गया है. उनको श्रम एवं रोजगार विभाग में तैनाती दी गई है.

इसके अलावा सरकार ने उप सचिव मंजीत बंसल को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से बदलकर सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनाती दी है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के प्रधान निजी सचिव बसंत कुमार भट्ट को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह का प्रधान निजी सचिव तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं उप सचिव निशा कश्यप को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में तैनाती दी गई है.

आईपीएस एसपी सिंह केंद्र सरकार में देंगे सेवाएं: प्रदेश सरकार ने सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक एसपी सिंह को रिलीव कर दिया है. एसपी सिंह केंद्र सरकार के तहत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर डेपुटेशन पर नियुक्त हुए हैं.

ये भी पढे़ं: श्रीनगर से दिल्ली गए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीमेंट विवाद को लेकर निर्धारित बैठक स्थगित

शिमला: न्यायधीश शरद कुमार लगवाल राज्य सरकार के विधि सचिव लगाए गए हैं. इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजीव भारद्वाज विधि सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह आज सेवानिवृत हो गए. इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश चिराग भानू सिंह को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में ओएसडी लगाया गया है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने इस बारे में मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है. नई अधिसूचना के तहत दोनों न्यायिक अधिकारियों को एक फरवरी से नई तैनाती के आदेश दिए गए है.

सरकार ने जारी की अधिसूचना.
सरकार ने जारी की अधिसूचना.

न्यायाधीश शरद कुमार लगवाल अभी तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंबा के पद पर तैनात थे. इनका जन्म 7 जुलाई 1971 को शिलांग (मेघालय) में हुआ था. 1994 में इन्होंने भूगोल विषय में स्नातकोत्तर किया. वर्ष 1997 में विधि की पढ़ाई की. वर्ष 1997 में इन्होंने जिला न्यायालय हमीरपुर में बतौर अधिवक्ता काम करना शुरू किया और वर्ष 2005 में वह उप जिला न्यायवादी के पद पर चयनित हुए. वर्ष 2015 को इन्हें धर्मशाला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांगड़ा के रूप में तैनाती दी गई.

न्यायाधीश चिराग भानू सिंह सुप्रीम कोर्ट में रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे. इन्होंने मंडी कॉलेज से स्नातक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई पूरी की. वर्ष 1994 में इन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. वर्ष 2003 में वे राज्य सरकार में उप महाधिवक्ता भी रहे और वर्ष 2007 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुए. वर्ष 2013 में वह राज्य सरकार के विधि सचिव के पद पर काम कर चुके हैं.

हिमाचल सचिवालय सेवाएं के दो अधिकारी पदोन्नत, दो ट्रांसफर: प्रदेश सरकार ने हिमाचल सचिवालय सेवाएं के दो अधिकारियों को पदोन्नति दी है. जबकि दो की ट्रांसफर की गई है. सरकार ने अवर सचिव ललित विक्रम को उप सचिव पदोन्नत किया है. इसके अलावा सेक्शन आफिसर दिनेश कुमार गुप्ता को अवर सचिव बनाया गया है. उनको श्रम एवं रोजगार विभाग में तैनाती दी गई है.

इसके अलावा सरकार ने उप सचिव मंजीत बंसल को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग से बदलकर सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनाती दी है. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के प्रधान निजी सचिव बसंत कुमार भट्ट को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह का प्रधान निजी सचिव तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त पोस्टिंग का इंतजार कर रहीं उप सचिव निशा कश्यप को भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग में तैनाती दी गई है.

आईपीएस एसपी सिंह केंद्र सरकार में देंगे सेवाएं: प्रदेश सरकार ने सीआईडी के अतिरिक्त महानिदेशक एसपी सिंह को रिलीव कर दिया है. एसपी सिंह केंद्र सरकार के तहत आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के तौर पर डेपुटेशन पर नियुक्त हुए हैं.

ये भी पढे़ं: श्रीनगर से दिल्ली गए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, सीमेंट विवाद को लेकर निर्धारित बैठक स्थगित

Last Updated : Feb 1, 2023, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.