मंडी: जिला के पंडोह के साथ लगती ग्राम पंचायत हटौण के डयोड गांव में टनल का एक हिस्सा धंसने के कारण ग्रामीण पलायन को मजबूर हो गए हैं. गुरुवार को 8 परिवारों ने घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आने के बाद अपने घरों को खाली कर किराये पर कमरे लिए हैं.
गांव के प्राइमरी स्कूल में भी बड़ी-बडे दरारें आने के बाद स्कूल पर भी खतरा मंडरा रहा है जिसके बाद प्राइमरी स्कूल को खाली करवा दिया गया है. बता दें कि बीते रोज बुधवार को डयोड गांव के नीचे से निर्माणाधीन टनल के ठीक ऊपर एक बहुत बड़ा गढ्डा बन गया था जिसका आकार लगातार बढ़ता जा रहा है.
हालांकि टनल का निर्माण कार्य बीते चार महीनों से बंद पड़ा है लेकिन अचानक एक हिस्सा धंसने के बाद से यहां जमीन के धंसने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कारण गांव के 8 परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं.
हटौण पंचायत की प्रधान रोशनी देवी ने बताया "घरों और स्कूल में दरारें आने के कारण इन्हें खाली करवाया जा रहा है. कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं." वहीं, प्रभावित लोगों ने बताया "घरों पर दरारें आने के कारण बीती रात को उन्होंने दूसरों के घरों में शरण ली थी. अब अपने घरों में रहते हुए डर लग रहा है इस कारण घरों को खाली कर दिया गया है" प्रभावितों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द स्थायी समाधान निकाला जाए.
कंपनी के अधिकारियों की लोंगों ने लगाई क्लास
वहीं, घटना के दूसरे दिन मौके पर पहुंचे कंपनी के अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने कंपनी के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. लोगों ने कंपनी प्रबंधन को दो-टूक शब्दों में चेतावनी दी कि अगर समय रहते पुख्ता बंदोबस्त नहीं किए गए तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ग्रामीणों के आक्रोश के आगे कंपनी के कंपनी के टीम लीडर ने ग्रामीणों को लिखित में दिया कि स्कूल को निजी भवन में चलाने के लिए भवन कंपनी की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा जिन लोगों ने घर खाली किए हैं उन्हें किराये पर कंपनी की तरफ से मकान मुहैया करवाए जाएंगे. वहीं, सड़क पर जहां गड्डा हुआ है उसके दोनों तरफ बच्चों और ग्रामीणों के आने-जाने के लिए कंपनी के वाहन तैनात किए जाएंगे. जल्द ही धंसे हुए हिस्से के स्थायी और पक्के समाधान का प्रयास किया जाएगा.
बीते 4 माह से बंद है टनल का निर्माण कार्य
बता दें कि कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत पंडोह के साथ लगते डयोड में बन रही टनल का निर्माण कार्य बीते करीब 4 महीनों से बंद पड़ा हुआ है. ऐसे में टनल के ऊपर धंसाव शुरू हो गया है जिससे अब डयोड गांव के लोगों को मजबूरी में अपने घर छोड़कर जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: डियोड-हटौण सड़क किनारे पड़ा कुएं जैसा होल, सहमे ग्रामीण, गांव के 20 घरों पर मंडराया खतरा