ETV Bharat / state

ज्यादा तेजी से फैलता है कोरोना का नया स्ट्रेन, मरीज पर डालता है ज्यादा असर: डॉ. राहुल गुप्ता

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:49 PM IST

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राहुल गुप्ता ने नए कोरोना स्ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि नया स्ट्रेन कोरोना की पहली लहर से ज्यादा तेजी से फैलता है. नए स्ट्रेन में, वायरल लोड कम होने पर भी, मरीज को ज्यादा प्रभावित करता है.

Dr. Rahul Gupta
डॉ. राहुल गुप्ता

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों को और अधिक सजक रहने और एहतियात बरतने की आवश्यकता है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राहुल गुप्ता ने नए स्ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि नया स्ट्रेन कोरोना की पहली लहर से ज्यादा तेजी से फैलता है. नए स्ट्रेन में, वायरल लोड कम होने पर भी, मरीज को ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

कोरोना से निपटने के लिए जनसहभागिता जरूरी

प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. कोरोना से निपटने के लिए सबसे आवश्यक जनसहभागिता है. जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक कोरोना से निपटना असंभव है.

वीडियो.

पहले के मुकाबले तेजी से फैलता है नया कोरोना स्ट्रेन

वहीं, डॉ. गुप्ता ने कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि न्यू कोरोना स्ट्रेन पहली लहर से भी ज्यादा तेजी से इन्फेक्शन फैलाता हो इसमें वायरल लोड कम होने पर भी मरीज को ज्यादा बीमार करता है. ऐसे में उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से मास्क पहनने दो गज की दूरी बनाये रखने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने की अपील की है.

पढ़ें: अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा

पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ऐसे में लोगों को और अधिक सजक रहने और एहतियात बरतने की आवश्यकता है. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राहुल गुप्ता ने नए स्ट्रेन की जानकारी देते हुए बताया कि नया स्ट्रेन कोरोना की पहली लहर से ज्यादा तेजी से फैलता है. नए स्ट्रेन में, वायरल लोड कम होने पर भी, मरीज को ज्यादा प्रभावित करता है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

कोरोना से निपटने के लिए जनसहभागिता जरूरी

प्रदेशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है. ऐसे में आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोविड और नॉन कोविड मरीजों का इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि आईजीएमसी अस्पताल में कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. कोरोना से निपटने के लिए सबसे आवश्यक जनसहभागिता है. जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे तब तक कोरोना से निपटना असंभव है.

वीडियो.

पहले के मुकाबले तेजी से फैलता है नया कोरोना स्ट्रेन

वहीं, डॉ. गुप्ता ने कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि न्यू कोरोना स्ट्रेन पहली लहर से भी ज्यादा तेजी से इन्फेक्शन फैलाता हो इसमें वायरल लोड कम होने पर भी मरीज को ज्यादा बीमार करता है. ऐसे में उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से मास्क पहनने दो गज की दूरी बनाये रखने और हाथों को बार-बार सेनेटाइज करने की अपील की है.

पढ़ें: अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा

पढ़ें- नहीं बच पाया झुंड से भटका हिमालयन आइबैक्स, जख्मी और बीमार होने के कारण हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.