ETV Bharat / state

हिमाचल में नई सरकार का इंतजार कर रहा सचिवालय, अधिकारी निपटा रहे सिर्फ रूटीन वर्क

हिमाचल में विधानसभा चुनाव होने के बाद राजनीतिक गतिविधियां ठप पड़ गई हैं. सरकारी दफ्तरों में कामकाज भी नाममात्र का हो रहा है. राज्य में विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी आचार संहिता लगी है. (himachal assembly election 2022 )

Secretariat awaits new government in himachal
Secretariat awaits new government in himachal
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 3:07 PM IST

शिमला:राज्य में सरकार भी अब नाममात्र की है. सरकार कोई भी बड़े फैसले नहीं कर सकती. ऐसे में हिमाचल राज्य सचिवालय में भी गतिविधियां कम हो गई है. यहां आम दिनों में लोगों का आना जाना लगा रहता है . अपने कार्यों के लिए यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, मगर चुनाव के इस दौर में राज्य सचिवालय में कामकाज भी कम हो गया है. ( himachal election result 2022)

सचिवालय में पसरा सन्नाटा: सचिवालय में कामकाज रूटीन का ही हो रहा है. राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई बड़ी परियोजना न तो मंजूर की जा सकती है और ना लागू की जा सकती है. सचिवालय में भी अधिकारी इन दिनों रूटीन के ही काम कर रहे हैं. राज्य सचिवालय में आम दिनों में सरकार बैठती है, मुख्यमंत्री और मंत्रीगण सचिवालय में मौजूद रहते हैं, लेकिन हिमाचल के चुनावी मोड में होने के कारण राज्य सचिवालय में इन दिनों ना तो मुख्यमंत्री ना ही मंत्री बैठ रहे हैं. सरकारी विभाग भी अपने रूटीन के ही काम निपटा रहे हैं. (Secretariat awaits new government in himachal )

पढ़ें- Bharmour Assembly Seat: भरमौर में इस बार चाचा की होगी जीत या भातीजा मारेगा बाजी

सिर्फ रूटीन काम: हिमाचल में जनता ने 12 नवंबर को अपना फैसला दे दिया है. जनता का यह फैसला फिलहाल ईवीएम में कैद है. अब 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे बताएंगे की जनता ने हिमाचल में मिशन रिपीट किया है या फिर नई सरकार को जनादेश दिया है. बहरहाल हिमाचल की जनता को 8 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. सरकार बनने पर लोगों के काम होने लगेंगे और रुके कार्य भी गति पकड़ने लगेंगे.

शिमला:राज्य में सरकार भी अब नाममात्र की है. सरकार कोई भी बड़े फैसले नहीं कर सकती. ऐसे में हिमाचल राज्य सचिवालय में भी गतिविधियां कम हो गई है. यहां आम दिनों में लोगों का आना जाना लगा रहता है . अपने कार्यों के लिए यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है, मगर चुनाव के इस दौर में राज्य सचिवालय में कामकाज भी कम हो गया है. ( himachal election result 2022)

सचिवालय में पसरा सन्नाटा: सचिवालय में कामकाज रूटीन का ही हो रहा है. राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू होने के कारण कोई बड़ी परियोजना न तो मंजूर की जा सकती है और ना लागू की जा सकती है. सचिवालय में भी अधिकारी इन दिनों रूटीन के ही काम कर रहे हैं. राज्य सचिवालय में आम दिनों में सरकार बैठती है, मुख्यमंत्री और मंत्रीगण सचिवालय में मौजूद रहते हैं, लेकिन हिमाचल के चुनावी मोड में होने के कारण राज्य सचिवालय में इन दिनों ना तो मुख्यमंत्री ना ही मंत्री बैठ रहे हैं. सरकारी विभाग भी अपने रूटीन के ही काम निपटा रहे हैं. (Secretariat awaits new government in himachal )

पढ़ें- Bharmour Assembly Seat: भरमौर में इस बार चाचा की होगी जीत या भातीजा मारेगा बाजी

सिर्फ रूटीन काम: हिमाचल में जनता ने 12 नवंबर को अपना फैसला दे दिया है. जनता का यह फैसला फिलहाल ईवीएम में कैद है. अब 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे बताएंगे की जनता ने हिमाचल में मिशन रिपीट किया है या फिर नई सरकार को जनादेश दिया है. बहरहाल हिमाचल की जनता को 8 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. सरकार बनने पर लोगों के काम होने लगेंगे और रुके कार्य भी गति पकड़ने लगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.