किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी के चलने वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ गई है. शुक्रवार को जिला के सभी गैर सरकारी व सरकारी कर्मचारियों को पैदल कार्यालयों में जान पड़ा.
तापमान में गिरावट के चलते सड़कों में बर्फ जमने से वाहनों के पहिए फिसल रहे हैं, जिससे हादसे होने का अंदेशा बना रहता है. वहीं, तापमान कम होने से डीजल के वाहन स्टार्ट नहीं हो रहे हैं. बर्फबारी के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क मार्ग कट गया है.प्रशासन ने दूरदराज के क्षेत्रों के लिए आपदा प्रबंधन की टीम को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रवाना कर दिया है.