शिमला/रामपुर बुशहर: किन्नौर जिला सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में बीते कल आए ग्लेशियर में दबी लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को निकालने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही आईटीबीपी के जवान जेसीबी को निकालने के काम मेंजुट गए हैं. वहीं, ग्लेशियर के आने से छितकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.
बता दें कि गुरुवार को छितकुल से 6 किलोमीटर की दूरी पर शोशिंग नाला में ग्लेशियर आ गया था. ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए थे, जिनमें जेसीबी मशीन का चालक व हेल्पर शामिल हैं. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालकऔर हेल्पर को जेसीबी से बाहर निकाला.
लोक निर्माण विभाग की मशीन ग्लेशियर में पूरी तरह से दब गई है. जिसके चलते आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच कर बर्फ हटाने और जेसीबी को बाहर निकालने के काम में जुट गए हैं.
एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचीन ने बताया कि सुबह से ही शोशिंग नाला में आईटीबीपी के जवान लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं. इसके बाद ही सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जाएगा.