ETV Bharat / state

ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान, छितकुल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही हुई ठप - glacier

किन्नौर के शोशिंग नाला में ग्लेशियर में दबी जेसीबी मशीन को निकालने के काम में जुटे आईटीबीपी के जवान. ग्लेशियर आने से छितकुल के लिए यातायात हुआ बंद.

ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 12:28 PM IST

Updated : Mar 29, 2019, 1:50 PM IST

शिमला/रामपुर बुशहर: किन्नौर जिला सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में बीते कल आए ग्लेशियर में दबी लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को निकालने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही आईटीबीपी के जवान जेसीबी को निकालने के काम मेंजुट गए हैं. वहीं, ग्लेशियर के आने से छितकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.

बता दें कि गुरुवार को छितकुल से 6 किलोमीटर की दूरी पर शोशिंग नाला में ग्लेशियर आ गया था. ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए थे, जिनमें जेसीबी मशीन का चालक व हेल्पर शामिल हैं. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालकऔर हेल्पर को जेसीबी से बाहर निकाला.

rescue operation of jcb started in kinnaur
ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान

लोक निर्माण विभाग की मशीन ग्लेशियर में पूरी तरह से दब गई है. जिसके चलते आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच कर बर्फ हटाने और जेसीबी को बाहर निकालने के काम में जुट गए हैं.

ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान

एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचीन ने बताया कि सुबह से ही शोशिंग नाला में आईटीबीपी के जवान लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं. इसके बाद ही सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जाएगा.

शिमला/रामपुर बुशहर: किन्नौर जिला सांगला उपमंडल के छितकुल के शोशिंग नाला में बीते कल आए ग्लेशियर में दबी लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को निकालने का काम शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह से ही आईटीबीपी के जवान जेसीबी को निकालने के काम मेंजुट गए हैं. वहीं, ग्लेशियर के आने से छितकुल के लिए यातायात बंद हो गया है.

बता दें कि गुरुवार को छितकुल से 6 किलोमीटर की दूरी पर शोशिंग नाला में ग्लेशियर आ गया था. ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए थे, जिनमें जेसीबी मशीन का चालक व हेल्पर शामिल हैं. वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद चालकऔर हेल्पर को जेसीबी से बाहर निकाला.

rescue operation of jcb started in kinnaur
ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान

लोक निर्माण विभाग की मशीन ग्लेशियर में पूरी तरह से दब गई है. जिसके चलते आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच कर बर्फ हटाने और जेसीबी को बाहर निकालने के काम में जुट गए हैं.

ग्लेशियर में दबी JCB को निकालने में जुटे ITBP के जवान

एसडीओ लोक निमार्ण विभाग सचीन ने बताया कि सुबह से ही शोशिंग नाला में आईटीबीपी के जवान लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन को बाहर निकालने के काम में जुटे हुए हैं. इसके बाद ही सड़क से बर्फ को हटाने का काम किया जाएगा.

किन्नौर के छीतकुल में  आए ग्लेशियर में दबी जेसीबी मशिन को बहार निकालने में जुटी आईटीबीपी के जवानों की टीम 
छीतकुल सड़क यातायात के लिए बंद, सड़क बहाल का कार्य शुरू

रामपुर बुशहर, 29 मार्च मीनाक्षी 
किन्नौर जिला सांगला उपमंडल के छीतकुल के शोशिंग नाला में आए बीते कल  ग्लेशियर में दबी लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशिन को निकालने के लिए आईटीबीपी के जवाना आज सुबह से ही जुट गए है। ग्लेशियर में लोक निर्माण विभाग की मशिन पुरी तरह से दब गई थी जिसे बहार निकालना मुश्किल हो गया था जिसको देखते हुए आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंच कर जेसीबी से बर्फ हटाकर उसे बहार निकालने में जुट गए है। 
बता दें कि बीते कल छीतकुल से 6 किलोमीट की दुरी पर शोशिंग नाला में ग्लेशियर आ गया था।  इस ग्लेशियर की चपेट में दो व्यक्ति आ गए थे। जिनमें जेसीवी मशिन का चालक व हैल्पर था। यह दोनों इसकी चपेट में आए गए थे। जैसे ही यहां के स्थ्ज्ञानीय ग्रामीणों को ग्लेशियर आने की भनक लगी तभी वे लोग इस नाले की और भाग और उन्होंने चालक  और हैल्पर को बड़ी मुश्कत से जिंदा बहार निकाला। इस ग्लेशियर के आने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हुआ है। 
जानकारी देते हुए सचीन एसडीओ लोक निमार्ण विभाग ने बताया की आज सुबह से ही शोशिंग नाला में आईटीबीपी के जवानों द्वारा लोक िनर्माण विभाग की जेसीबी मशिन को बहार निकाला जा रहा है जो ग्लेशियर में दब गई है। इसके ऊपरांत ही सड़क से बर्फ को हटाने का कार्य किया जाएगा। अभी सड़क पर ग्लेशियर की अधिक बर्फ होने से छीतकुल के लिए यातायात बंद हे। 

Last Updated : Mar 29, 2019, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.