शिमलाः उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ अपने स्थानांतरण पर वीरवार को सुबह 10 बजे हिमाचल हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायण स्वामी न्यायाधीश मलिमथ को शपथ दिलाएंगे.
उत्तराखंड हाईकोर्ट से हिमाचल हाईकोर्ट में हुआ तबादला
राष्ट्रपति की ओर से 31 दिसम्बर को जारी अधिसूचना के तहत उनका तबादला उत्तराखंड हाईकोर्ट से हिमाचल हाईकोर्ट किया गया था. 25 मई 1962 को जन्मे न्यायाधीश आर मलिमथ ने 28 जनवरी 1987 से कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत शुरू की थी. 18 फरवरी 2008 को वे कर्नाटक हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए और 17 फरवरी 2010 को उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.
उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर दी सेवाऐं
5 मार्च 2020 को इन्होंने उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर कार्यभार संभाला था. इस दौरान इन्होंने उत्तराखंड के कार्यवाहक न्यायाधीश के तौर पर पर भी अपनी सेवाएं दी. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ को बीते दिनों विदाई दी गई थी. इस दौरान न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने कहा था कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने में पैरा लीगल वॉलेंटियर्स की अहम भूमिका है. लिहाजा, वॉलेंटियर्स को अपनी जिमेदारी पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः- आनी: आग में झुलसा व्यक्ति, दर्दनाक मौत