ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकाल में नहीं चलाई गई केंद्र की योजनाएं, सांसद बोले- भाजपा के कार्यकाल में हुए हैं काम - कांग्रेस

कांग्रेस कार्यकाल में नहीं चलाई गई केंद्र की योजनाएं, सांसद बोले- भाजपा के कार्यकाल में हुए हैं काम

सांसद रामस्वरुप शर्मा
author img

By

Published : Mar 23, 2019, 1:53 PM IST

शिमलाः पिछले 4 सालों में हिमाचल में कांग्रेस का कार्यकाल रहा, उस समय वीरभद्र सिंह की सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं किया था. इस कारण हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को नहीं चलाया गया.

ramswaroop sharma
सांसद रामस्वरुप शर्मा

ईटीवी से खास बातचीत में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना हो उसे कांग्रेस द्वारा नहीं चलाया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही इन सभी योजनाओं को धरातल में उतारा जा रहा है और कार्य भी नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि के तहत रामपुर को 1 करोड़ 75 लाख रुपये को दिए हैं. इसके अलावा केंद्र द्वारा सड़क के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है.

सांसद रामस्वरुप शर्मा

सांसद ने कहा कि रामपुर को बागवानी योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना व अन्य कई योजनाओं क लिए केंद्र सरकार से राशि मिली है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी और हिमाचल में भी भाजपा सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा मिलकर सभी कार्य पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं. उनमें चाहे नेशनल हाई-वे, ट्रामा सेंटर या फिर फोरलेन के कार्य हो सभी को केंद्र सरकार के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है.

शिमलाः पिछले 4 सालों में हिमाचल में कांग्रेस का कार्यकाल रहा, उस समय वीरभद्र सिंह की सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू नहीं किया था. इस कारण हिमाचल प्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं को नहीं चलाया गया.

ramswaroop sharma
सांसद रामस्वरुप शर्मा

ईटीवी से खास बातचीत में सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की कोई भी योजना हो उसे कांग्रेस द्वारा नहीं चलाया गया था. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही इन सभी योजनाओं को धरातल में उतारा जा रहा है और कार्य भी नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि सांसद निधि के तहत रामपुर को 1 करोड़ 75 लाख रुपये को दिए हैं. इसके अलावा केंद्र द्वारा सड़क के लिए 200 करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है.

सांसद रामस्वरुप शर्मा

सांसद ने कहा कि रामपुर को बागवानी योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना व अन्य कई योजनाओं क लिए केंद्र सरकार से राशि मिली है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जब केंद्र में भाजपा सरकार बनेगी और हिमाचल में भी भाजपा सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा मिलकर सभी कार्य पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा क्षेत्र में कई कार्य किए गए हैं. उनमें चाहे नेशनल हाई-वे, ट्रामा सेंटर या फिर फोरलेन के कार्य हो सभी को केंद्र सरकार के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है.

 

 

 

 

सांसद रामस्वरूप शर्मा से खास बातचीत

 

 

 

रामपुर बुशहर, 23 मार्च मीनाक्षी

रामपुर स्वरूप शर्मा ने कहा कि बीते चार सालों में हिमाचल में कांग्रेस का कार्य काल रहा उस समय वीरभद्र की सरकार द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागु नहीं किया जाता था। जिससे हिमाचल में केन्द्र सरकार की योजनाओं को नहीं चलाया गया था। चाहे वह कोई सी भी योजना थी। लेकिन अब हिमाचल में भाजपा की सरकार बनते ही सभी योजनाओं को धरातल पर ऊतारा जा रहा है और कार्य भी नजर रहा है। सांसद निधि के तहत रामपुर को 1 करोड 75 लाख रूपए रामपुर मंडल को दिए है। इसके अलावा केन्द्र द्वारा सड़क के लिए 2 सो करोड़ से ज्यादा की राशी सड़कों के लिए रामपुर को दी गई है। इसके बअलावा रामपुर को बागवानी योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अन्य कई योजनाओं लिए केन्द्र सरकार से राशि मिली है। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जब केन्द्र में भाजपा सरकार बनेगी और हिमाचल में भी भाजपा सरकार है जनता की सभी कार्य को पुरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सांसद ने कई एतिहासी कार्य मंडी लोकसभा क्षेत्र में किए है। उनमें चाहे नेशनल हाईवे , ट्रामा सेंटर, फोरलेन के कार्य हो जिन्हें केन्द्र सरकार के माध्यम से धरातल पर उतारा जा रहा है।

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.