रामपुर: सेब सीजन शुरू होते ही एनएच के आसपास तंबू छाप आढ़तियों की मंडियां सजने लग जाती है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने नरेन्द्र चौहान बागवानों के साथ बैठक कर उन्हें विश्वास दिलाया है कि इस बार तंबू छापा आढ़तियों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
ये भी पढ़े: परिवहन मंत्री ने जनता से मांगी माफी, अव्यवस्था दूर करने के लिए ऑफिस से फील्ड में उतारे जाएंगे कर्मचारी
एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत आढ़ती ही इस बार सेब का व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एसडीएम ने औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने वाले आढ़तियों को एनओसी न देने की हिदायत दी है.
एसडीएम ने बताया कि सड़क किनारे तंबू लगाकर बैठे व्यापारियों के पास अपनी पार्किंग होना आवश्यक है तभी उन्हें पंजीकृत किया जाएगा. आढ़तियों को पहले पुलिस विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी. जो आढ़ती एनओसी लेगा उसके नाम पर एनएच के किनारे अपनी जमीन होनी चाहिए और वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.