ETV Bharat / state

तंबू छाप आढ़तियों पर रामपुर प्रशासन की पैनी नजर, SDM ने दिए सख्त निर्देश - एसडीएम ने की बैठक

रामपुर एसडीएम ने बागवानों के साथ बैठक कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि इस बार तंबू छापा आढ़तियों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

बागवानों के साथ एसडीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:55 AM IST

रामपुर: सेब सीजन शुरू होते ही एनएच के आसपास तंबू छाप आढ़तियों की मंडियां सजने लग जाती है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने नरेन्द्र चौहान बागवानों के साथ बैठक कर उन्हें विश्वास दिलाया है कि इस बार तंबू छापा आढ़तियों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

ये भी पढ़े: परिवहन मंत्री ने जनता से मांगी माफी, अव्यवस्था दूर करने के लिए ऑफिस से फील्ड में उतारे जाएंगे कर्मचारी

एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत आढ़ती ही इस बार सेब का व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एसडीएम ने औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने वाले आढ़तियों को एनओसी न देने की हिदायत दी है.

बागवानों के साथ एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम ने बताया कि सड़क किनारे तंबू लगाकर बैठे व्यापारियों के पास अपनी पार्किंग होना आवश्यक है तभी उन्हें पंजीकृत किया जाएगा. आढ़तियों को पहले पुलिस विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी. जो आढ़ती एनओसी लेगा उसके नाम पर एनएच के किनारे अपनी जमीन होनी चाहिए और वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

रामपुर: सेब सीजन शुरू होते ही एनएच के आसपास तंबू छाप आढ़तियों की मंडियां सजने लग जाती है. इस मामले को लेकर एसडीएम ने नरेन्द्र चौहान बागवानों के साथ बैठक कर उन्हें विश्वास दिलाया है कि इस बार तंबू छापा आढ़तियों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

ये भी पढ़े: परिवहन मंत्री ने जनता से मांगी माफी, अव्यवस्था दूर करने के लिए ऑफिस से फील्ड में उतारे जाएंगे कर्मचारी

एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत आढ़ती ही इस बार सेब का व्यापार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एसडीएम ने औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने वाले आढ़तियों को एनओसी न देने की हिदायत दी है.

बागवानों के साथ एसडीएम ने की बैठक

एसडीएम ने बताया कि सड़क किनारे तंबू लगाकर बैठे व्यापारियों के पास अपनी पार्किंग होना आवश्यक है तभी उन्हें पंजीकृत किया जाएगा. आढ़तियों को पहले पुलिस विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी. जो आढ़ती एनओसी लेगा उसके नाम पर एनएच के किनारे अपनी जमीन होनी चाहिए और वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

Intro:रामपुर बुशहर 28जून मीनाक्षी


Body:सेब सीजन शुरू होते हैं एनएच के आसपास तंबू छापआडतीयों की मंडियां सजन लग जाती है । एसडीएम ने बैठक में बागवानों को विश्वास दिलाया है कि इस बार तंबू छापा आडतीयों पर प्रशासन और पुलिस की पैनी नजर रहेगी और उनकी आडत को चलने नहीं दिया जाएगा । एसडीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजीकृत आडती ही इस बार सेब का व्यापार कर सकेंगे ।
उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाले व्यापारियों को व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी । प्रशासन व पुलिस इस पर कड़ी नजर रखेगी ।
एसडीएम ने रामपुर पुलिस प्रशासन को बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं । बीना औपचारिकताओं को पूरा नहीं करने वाले आडतीयों को एनओसी न देने की हिदायत दी है ।
एसडीएम ने बताया कि सड़क किनारे तंबू लगाकर बैठे व्यापारी यों के पास अपनी पार्किंग होना आवश्यक है तभी उन्हें पंजीकृत किया जाएगा । उन्होंने बताया कि आडतीयों को पहले पुलिस विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी जिसे हर कोई आडती नहीं ले पाएगा उन्होंने कहा कि जो आडती एनओसी लेगा उसके नाम पर एनएच के किनारे अपनी जमीन होनी चाहिए और वाहन पार्किंग की भी वयवस्था होनी चाहिए तभी पुलिस उन आडतीयों का ही पंजीकृत करेगी ।

बता दें कि बीते सालों से लगातार सड़क के किनारे तंबू छाप आडती बैठ जाते हैं। सेब बागवान इनके झांसे में आकर अपनी साल भर की फसल व मेहनत इन्हे मरवा देते है और बागवानों को उसके कोई दाम नहीं मिल पाता है । आखिर में आडती बागवानों से सेब लेकर फरार हो जाते हैं ।


बाईट : एसडीएम रामपुर नरेन्द्र चौहान ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.