शिमला: जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंदलाल ने ननखड़ी क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ाच पंचायत में जाकर लोगों की विभिन्न समस्याएं सुनी. उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. जानकारी देते हुए विधायक नंदलाल ने बताया कि उन्होंने रविवार को ननखड़ी क्षेत्र की बड़ाच पंचायत में मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पंचायत के विभिन्न मंदिरों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और उनकी समस्याएं सुनीं.
इसके साथ उन्होंने माता हटेश्वरी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की. बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपनी समस्याएं विधायक नंदलाल के सामने रखीं. बिजली, पानी जैसी समस्याओं से स्थानीय लोगों ने विधायक नंदलाल को अवगत करवाया, जिसको लेकर विधायक ने उनकी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया और बताया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं को निपटाया जाएगा.
वहीं, विधायक नंदलाल ने कहा कि आगामी दिनों में भी यह दौरे जारी रहेंगे. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव जाकर किसानों और लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. जो किसान विरोधी बिल और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों को लेकर मुख्य मुद्दे हैं. लोगों को जागरूक किया जाएगा और आने वाले समय में अगर सरकार किसान विरोधी बिल को वापस नहीं लेगी तो धरने प्रदर्शन भी किए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 26 नवंबर को मजदूरों व कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, केंद्र की नीतियों पर जताएंगे विरोध