रामपुर बुशहर: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार डरा रही है, रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रही हैं. रामपुर बुशहर में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन ने आगामी 26 नवंबर तक रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों को अगले 48 घंटे के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
नगर परिषद के अंतर्गत लगातार आ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. जिसके तहत 24 नवंबर रात 8 बजे से 26 नवंबर तक इसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
कुल 14 पॉजिटिव मामले सामने आए
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि मंगलवार ने नगर परिषद रामपुर में कुल 14 पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि सोमवार को कोरोना के 8 मामले आए थे. रोजाना कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है. कोरोना के सामुदायिक फैलाव को रोकने के लिए इस चेन को तोड़ना जरूरी हो गया है. इसलिए रामपुर प्रशासन ने अगले 48 घंटों के लिए एमसी एरिया रामपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यह आदेश शुक्रवार रात 8 बजे से 26 तारीख को शाम 5 बजे तक लागू रहेगा.
नगर परिषद के आदेश के बाद रामपुर का बाजार भी बंद रहेगा. हालांकि इस दौरान जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी.