शिमला: रक्षा बंधन, श्रावण महीने की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला वो त्योहार जो भाई-बहन के लिए बहुत खास है. लेकिन भाई-बहन के बंधन के बीच कोरोना वायरस इस बार दीवार बन खड़ा हो गया है.
- कोरोना काल में बहनें ऑनलाइन भेज रही राखियां
- घरों में इस बार नहीं होंगे गेट-टुगेदर
- बाजारों में खरीददारी का कम रुख
- सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
- प्रशासन की ओर से नहीं किए गए कोई इंतजाम
कोरोना ने राखी के त्योहार का रिवाज ही बदल दिया. ज्यादातर बहनें इस बार अपने भाई को पोस्टल सर्विस और ऑनलाइन ही राखियां भेज रही हैं. कोविड की वजह से परिवार गेदरिंग करने को सही नहीं मान रहे और राखी की खरीददारी के लिए बाजारों का कम ही रुख कर रहे हैं.
दूसरी ओर बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होता नहीं दिखाई दे रहा. कुछ लोग बाजारों में खरीदारी तो कर रहे हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे.
दुकानों पर लगाए गए राखी के स्टॉल पर ना तो सैनिटाइजर दिखे और ना ही दुकानदारों को हाथों में गलव्ज. शिमला शहर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इस तरह की लापरवाही और बाजारों में बढ़ रही भीड़ परेशानी खड़ी कर सकती है. कोरोना की वजह से इस बार त्योहारों को लेकर भी मायूसी छाई हुई है.
एक तरफ जहां परिवार घरों में मिलकर इस बार त्योहार नहीं मना पा रहे हैं दूसरी ओर दुकानदारों को भी नुकसान झेलना पड़ रहा है. राखी पर्व पर जितनी भीड़ बाजारों में उमड़ा करती थी उसमें बहुत कमी हुई है.
वहीं, आभूषण विक्रेता भी राखी पर खरीदारी से संतुष्ट नहीं हैं. राखी पर चांदी की कीमतें बढ़ने के बाद भी चांदी की राखियों की डिमांड अच्छी रही है. चांदी की राखियां काफी बिकी भी है. आभूषण विक्रेताओं का कहना है कि भले ही चांदी के दाम बढ़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही राखी के त्योहार को देखते हुए राखियां मंगवा ली थी जिसके चलते पिछली कीमतों पर ही राखियां दी गई हैं जिससे कि जो स्टॉक मंगवाया गया, उसे खत्म किया जा सके.
प्रशासन की ओर से नहीं किया गया कोई प्रबंध
राखी के त्योहार के लिए बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा सके, इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी किसी तरह के कोई प्रबंध नहीं किए गए. अनलॉक के बाद जो छूट मिली है, उसमें लोग बाजारों में खरीदारी के लिए आ रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग इस दौरान नजर आ रही.
हालांकि त्योहार को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बाजारों में लगाई जाती थी, लेकिन इस त्योहार में वह भी नजर नहीं आए और बाजारों में लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे. राखी के त्योहार को देखते हुए जिला प्रशासन ने रविवार को बाजारों को खुला रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें : इस बार रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, पूरा दिन बहनें बांध सकती हैं राखी
ये भी पढ़ें : इस बार भाइयों की कलाई पर नहीं सजेगी चाइनीज राखी, चाइना मेड सामान का बहिष्कार