शिमला: बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा दिये जा रहे बयानों से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी अध्यक्ष के बयान के बाद कांग्रेस ने उन्हें अपने जुबान पर लगाम लगाने की नसीहत दी है. कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि प्रदेश में सतपाल सत्ती जानबूझ कर राजनीतिक माहौल खराब करने में लगे है, लेकिन कांग्रेस उनकी इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी.
किमटा ने कहा कि ऐसा लगता है कि सत्ती की वाणी और दिमाग उनके वश में नहीं है. गाली-गलौच करना, किसी को धमकाना, किसी का अपमान करना उनकी नीयत हो गई है. उन्होंने कहा कि सत्ती ने अगर अभद्र टिप्पणी बंद नहीं की तो कांग्रेस उनकी घेराबंदी कर सार्वजनिक मंचों पर विरोध प्रदर्शन से भी पीछे नहीं हटेगी.
कांग्रेस महासचिव ने कहा किसत्ती न तो प्रदेश के शासक है न देश के तो वे ऐसे लोगों को डराना धमकाना छोड़ दें. उन्हें लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. साथ ही बीजेपी नेता भी सत्ती के आचरण पर अंकुश नहीं लगाते है तो आने वाले समय मे इसके गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं.
किमटा ने कहा कि चुनाव आयोग से सतपाल सत्ती के चुनावी प्रचार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की, लेकिन 48 घंटे लगाया उसके बाद भी सत्ती बाज नहीं आ रहे हैं.