शिमला: हिमाचल के राज्यपाल (नामित) राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) का सोमवार शाम शिमला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर(Chief Minister Jai Ram Thakur) ने स्वागत (welcome) किया.
उनके स्वागत के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, मुख्य सचिव अनिल खाची, डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) भी राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचे. मुख्यमंत्री ने उन्हें हिमाचली टोपी और शाॅल भेंटकर सम्मानित किया. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 13 जुलाई को सुबह 10 बजे हिमाचल प्रदेश के 28वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे.
राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह (Oath taking ceremony) में प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आर. मलिमथ उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सरकार के काबिना मंत्री, राज्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य सचिव अनिल खाची, पुलिस प्रमुख संजय कुंडू के अलावा सरकार के आला अधिकारी व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होंगे. बता दें कि निर्वतमान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) एक साल 10 महीने तक प्रदेश के राज्यपाल रहे. उन्होंने सितंबर 2019 में प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार संभाला था.
राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गोवा विधान सभा (Goa Legislative Assembly) के अध्यक्ष रह चुके हैं. 23 अप्रैल 1954 को जन्मे अर्लेकर दो मर्तबा गोवा विधान सभा के सदस्य रहे. इसके अलावा वह गोवा प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके हैं. गोवा सरकार में वह कई अन्य अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:13 जुलाई तक धर्मशाला आने वाले सभी पर्यटक फिलहाल के लिए अपना टूर करें स्थगित: डीसी कांगड़ा