ETV Bharat / state

PM की वायरल फोटो पर राज बब्बर का तंज, कहा- चोरी चकारी के कैमरे से ली होगी मोदी ने डिजिटल फोटो

ठियोग में आयोजित कांग्रेस रैली में स्टार प्रचारक राज बब्बर ने पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मंडी की फोटो पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने चोरी चकारी के कैमरे से डिजिटल फोटो लिया होगा.

author img

By

Published : May 15, 2019, 1:46 AM IST

स्टार प्रचारक राज बब्बर

शिमला: संसदीय क्षेत्र शिमला के ठियोग में आयोजित कांग्रेस रैली में स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मंडी की फोटो पर भी हमला बोला.

स्टार प्रचारक राज बब्बर
स्टार प्रचारक राज बब्बर

दरअसल राज बब्बर ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा है जिसमें पीएम मोदी ने दावा किया था उन्होंने 1987-88 में पहली बार डिजिटल कैमरे से फोटो खिंची और ई-मेल भी की. वहीं, अब हाल ही में पीएम मोदी ने मंडी रैली के दौरान कांगणीधार से फोटोग्राफी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जोकि खूब वायरल हो रही हैं.

फोटो खिंचते हुए पीएम मोदी
फोटो खिंचते हुए पीएम मोदी

ठियोग में जनसभा के दौरान राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चोरी चकारी के कैमरे से डिजिटल फोटो खींची होगी जिसमें पीएम अब कैमरे से पहाड़ियों की तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1995 में भारत में पहली बार ईमेल आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही डिजिटल फोटो खींच ली. उन्होंने 1986 में ही ईमेल भी कर लिया.

स्टार प्रचारक राज बब्बर

राजबब्बर ने कहा कि 268 टन सोना इस देश का गिरवी रख दिया है जो इस देश का दुर्भाग्य है. भाजपा की दशा आज ऐसी है कि वे अपनी उपलब्धियों के दम पर वोट नहीं मांग रही. तीन तालक के दम पर मोदी सेना को वोट मांगने चाहिए. इस दौरान राजबब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए वोट भी मांगे.

ये भी पढ़ें - मंडी टूअर रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने जताया अफसोस, वीडियो के जरिए आश्रय के पक्ष में मांगा जनसमर्थन

शिमला: संसदीय क्षेत्र शिमला के ठियोग में आयोजित कांग्रेस रैली में स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मंडी की फोटो पर भी हमला बोला.

स्टार प्रचारक राज बब्बर
स्टार प्रचारक राज बब्बर

दरअसल राज बब्बर ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा है जिसमें पीएम मोदी ने दावा किया था उन्होंने 1987-88 में पहली बार डिजिटल कैमरे से फोटो खिंची और ई-मेल भी की. वहीं, अब हाल ही में पीएम मोदी ने मंडी रैली के दौरान कांगणीधार से फोटोग्राफी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जोकि खूब वायरल हो रही हैं.

फोटो खिंचते हुए पीएम मोदी
फोटो खिंचते हुए पीएम मोदी

ठियोग में जनसभा के दौरान राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चोरी चकारी के कैमरे से डिजिटल फोटो खींची होगी जिसमें पीएम अब कैमरे से पहाड़ियों की तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1995 में भारत में पहली बार ईमेल आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही डिजिटल फोटो खींच ली. उन्होंने 1986 में ही ईमेल भी कर लिया.

स्टार प्रचारक राज बब्बर

राजबब्बर ने कहा कि 268 टन सोना इस देश का गिरवी रख दिया है जो इस देश का दुर्भाग्य है. भाजपा की दशा आज ऐसी है कि वे अपनी उपलब्धियों के दम पर वोट नहीं मांग रही. तीन तालक के दम पर मोदी सेना को वोट मांगने चाहिए. इस दौरान राजबब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए वोट भी मांगे.

ये भी पढ़ें - मंडी टूअर रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने जताया अफसोस, वीडियो के जरिए आश्रय के पक्ष में मांगा जनसमर्थन


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Tue, May 14, 2019, 9:35 PM
Subject: चोरी चकारी के कैमरे से ली होगी मोदी ने डिजिटल फोटो
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


प्रधानमंत्री मोदी ने चोरी चकारी के कैमरे से डिजिटल फोटो खींची होगी। मोदी की सोशल मीडिया में वायरल हो रही मंडी की फ़ोटो जिसमे प्रधानमंत्री मोदी कैमरे से पहाड़ियों की तस्वीरे लेते नजर आ रहे है। उस पर तंज कसते हुए राजबब्बर ने कहा कि 1995 में भारत मे पहली बार ईमेल आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही डिजिटल फोटो खींच ली उन्होंने 1986 में ही ईमेल भी कर लिया।जनसभा के दौरान राजबब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर ओर भी कई हमले किये उन्होंने कहा कि 268 तन सोना इस देश का गिरवी रख दिया है जो इस देश का दुर्भाग्य है।उन्होंने कहा कि bjp की दशा आज ऐसी है कि वे अपनी उपलब्धियों के दम वोट नही मांग रही। उन्होंने कहा कि तीन तालक के दम पर मोदी सेना को वोट मांगने चाहिए। इस दौरान राजबब्बर ने धनीराम शांडिल के लिए वोट भी मांगे।

बाइट,, राजबब्बर
कांग्रेस नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.