शिमला: संसदीय क्षेत्र शिमला के ठियोग में आयोजित कांग्रेस रैली में स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला किया. उन्होंने पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मंडी की फोटो पर भी हमला बोला.
दरअसल राज बब्बर ने पीएम मोदी के उस बयान पर भी तंज कसा है जिसमें पीएम मोदी ने दावा किया था उन्होंने 1987-88 में पहली बार डिजिटल कैमरे से फोटो खिंची और ई-मेल भी की. वहीं, अब हाल ही में पीएम मोदी ने मंडी रैली के दौरान कांगणीधार से फोटोग्राफी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जोकि खूब वायरल हो रही हैं.
ठियोग में जनसभा के दौरान राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चोरी चकारी के कैमरे से डिजिटल फोटो खींची होगी जिसमें पीएम अब कैमरे से पहाड़ियों की तस्वीरें लेते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1995 में भारत में पहली बार ईमेल आया और प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही डिजिटल फोटो खींच ली. उन्होंने 1986 में ही ईमेल भी कर लिया.
राजबब्बर ने कहा कि 268 टन सोना इस देश का गिरवी रख दिया है जो इस देश का दुर्भाग्य है. भाजपा की दशा आज ऐसी है कि वे अपनी उपलब्धियों के दम पर वोट नहीं मांग रही. तीन तालक के दम पर मोदी सेना को वोट मांगने चाहिए. इस दौरान राजबब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल के लिए वोट भी मांगे.
ये भी पढ़ें - मंडी टूअर रद्द होने पर प्रियंका गांधी ने जताया अफसोस, वीडियो के जरिए आश्रय के पक्ष में मांगा जनसमर्थन