शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में मौसम काफी सुहावना हो गया है. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक हल्की बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई है. बारिश होने से मैदानी इलाकों में घूमने आए पर्यटकों को काफी राहत मिली है.
बता दें कि शिमला घूमने आए पर्यटकों को ठंड का एहसास हो रहा है और पर्यटक गर्म कपड़े पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, रिज मैदान पर रेड क्रॉस द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां गानों की धुनों पर पर्यटक झूमते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढे़ं-बड़ी खबर: कुल्लू के बंजार में 500 फीट खाई में गिरी बस, 15-20 लोगों की मौत की आशंका
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह के अनुसार, प्रदेश में आगामी एक हफ्ते तक मौसम खराब बना रहेगा. प्रदेश में कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. प्रदेश में 26 जून तक मौसम खराब बना रहेगा.
बता दें कि प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश से जहां मैदानी इलाकों में लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं ऊपरी इलाकों के लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है.
ये भी पढे़ं-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली