ETV Bharat / state

ठियोग में रेबीज से मचा हड़कंप, विभाग नहीं कर पाया कोई खास इंतजाम

पशुओं का इलाज करते समय इन पशुओं ने विभाग के कर्मचारियों को भी जख्मी किया है, जिसके चलते कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. अब उन्हें भी रेबीज से बचने के टीके लगाने पड़ रहे हैं.

ठियोग बाजार में आवारा पशु
author img

By

Published : May 25, 2019, 2:53 PM IST

शिमलाः ठियोग व उसके आस-पास के इलाकों के लावारिस पशुओं में रेबीज पाया गया है. जिसकी वजह से दो पशुओं की बाजार में मौत भी हो चुकी है. पशुओं का इलाज करते समय इन पशुओं ने विभाग के कर्मचारियों को भी जख्मी किया है, जिसके चलते कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. अब उन्हें भी रेबीज से बचने के टीके लगाने पड़ रहे हैं.

इन पशुओं में रेबीज के ये लक्षण कंहा से आए अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ठियोग में इन दिनों ये पशु बाजार में देखे जा सकते हैं. जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.

यही नहीं, ये पशु बस स्टैंड और दुकानों के आस-पास घूमते रहते हैं. जंहा लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है और ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का ज्यादा खतरा बना है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक इन पशुओं को पकड़ने का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है.

पशुपालन विभाग ने इस बारे में ठियोग नगर निगम, पंचायतों और गोशालाओं को बीमारी के बारे में सूचित कर आवारा गायों को सड़कों से हटाने के लिए कहा गया है. ठियोग में सीनियर वेटरनरी ऑफिसर विक्रम सिंह का कहना है कि पशुओं में ये बीमारी बेहद चिंता का विषय है और इससे बचाव के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

पढ़ेंः मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी'

शिमलाः ठियोग व उसके आस-पास के इलाकों के लावारिस पशुओं में रेबीज पाया गया है. जिसकी वजह से दो पशुओं की बाजार में मौत भी हो चुकी है. पशुओं का इलाज करते समय इन पशुओं ने विभाग के कर्मचारियों को भी जख्मी किया है, जिसके चलते कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है. अब उन्हें भी रेबीज से बचने के टीके लगाने पड़ रहे हैं.

इन पशुओं में रेबीज के ये लक्षण कंहा से आए अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. ठियोग में इन दिनों ये पशु बाजार में देखे जा सकते हैं. जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है.

यही नहीं, ये पशु बस स्टैंड और दुकानों के आस-पास घूमते रहते हैं. जंहा लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है और ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का ज्यादा खतरा बना है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक इन पशुओं को पकड़ने का कोई खास इंतजाम नहीं किया गया है.

पशुपालन विभाग ने इस बारे में ठियोग नगर निगम, पंचायतों और गोशालाओं को बीमारी के बारे में सूचित कर आवारा गायों को सड़कों से हटाने के लिए कहा गया है. ठियोग में सीनियर वेटरनरी ऑफिसर विक्रम सिंह का कहना है कि पशुओं में ये बीमारी बेहद चिंता का विषय है और इससे बचाव के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा.

पढ़ेंः मोदी के नाम पर सांसद ने दी मंडयाली धाम, परोसी गई PM की फेवरेट 'सेपू बड़ी'


---------- Forwarded message ---------
From: Suresh Sharma <journalist.suresh86@gmail.com>
Date: Sat, May 25, 2019, 12:27 PM
Subject: रेबीज से ठियोग में दहशत
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


ठियोग में पशुओं में रेबीज से हड़कम्प दो की मौत बाज़ार में आवारा घूम रहे है ये पशु
Cow on road avb 25/5/19
अगर आप ठियोग ओर उसके आस पास के इलाकों में रहते है तो जरा सावधान हो जाइये। ये खबर आपके लिए है। हमारी आपको सतर्क करने की वजह जानकर आप सकते में पड़ जाएंगे।जी हां ठियोग बाज़ार ओर उसके आस पास इन दिनों लावारिस पशुओं में रेबीज पाया गया है।जिसकी बजह से दो पशुओं की बाज़ार में मौत भी हो चुकी है।इन पशुओं का इलाज करते समय इन पशुओ ने विभाग के कर्मचारियों को भी जख्मी किया जिसके चलते कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। और वे रेबीज से बचने के टीके लगा रहे है।इन पशुओं में रेबीज के ये लक्षण कंहा से आये अभी तक इसकी जानकारी नही मिल पाई है।ठियोग के बाजार में इन दिनों ये पशु सरेआम घूम रहे जिससे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है ।यही नही ये पशु 
बस स्टैंड ओर दुकानों के आस पास अधिकतर घुमते रहते है जंहा लोग की भीड़ ज्यादा रहती है और ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का ज्यादा खतरा बना है। लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक इन पशुओं को पकड़ने का कोई खास इंतजाम नही किया गया है।हालांकी पशु विभाग ने इस बारे में ठियोग नगर निगम, पंचायतो ओर गोशालाओं को बीमारी के बारे में सूचित कर आवारा गाय को सड़कों से हटाने के लिए कहा गया है।ठियोग में सीनियर वैटनरी ऑफिसर का कहना है कि ये पशुओं में ये बीमारी बेहद चिंता का विषय है और इससे बचाव के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

बाईट,,,Dr विक्रम सिंह 
सीनियर वैटनरी ऑफिसर

Etv भारत के लिये ठियोग से सुरेश शर्मा की रिपोर्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.