शिमला: प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कड़े कदम उठाती जा रही है. अब मास्क नहीं पहनने वालों से 1000 रुपय जुर्माना वसूल किया जाएगा. इसके अलावा सामाजिक समारोहों में 50 लोगों से अधिक की भीड़ इकट्ठी होने पर आयोजक से 5000 रुपय जुर्माना वसूल किया जाएगा. यदि आयोजक बार-बार बोलने पर भी नियमों के उल्लंघन करता है तो 8 दिन के कारावास का भी प्रावधान है.
डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि जुर्माना और सजा केवल तभी होंगे यदि व्यक्ति पर आरोप सिद्ध हो जाएंगे उन्होंने कहा कि पुलिस जगह जगह ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रख रही है और यदि कोई व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी ऐसा मिलता है जिसने मास्क नहीं लगाया है तो ऐसी व्यक्ति के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूल किया जाएगा.
2304 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने कहा कि कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रदेश पुलिस लगातार कानून व्यवस्था बनाए हुए हैं और नियमों को लागू करवा रही है संजय कुंडू ने कहा कि 30 मार्च के बाद से कोविड-19 कर्फ्यू और लॉक डाउन की उल्लंघना करने के लिए 2227 मामले दर्ज किए गए, जबकि मास्क ना पहले नहीं पर 31317 चालान काटे गए और 12422450 रुपए का जुर्माना लगाया गया. इस पूरे अभियान में 2304 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 1934 वाहनों को जब्त किया गया.
1339 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं
कोरोना से अब तक 1339 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं. डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक वन टू थ्री नाइन पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 978 ठीक भी हो चुके हैं, लेकिन एक जवान की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से लेकर अब तक प्रदेश पुलिस के जवान और अधिकारी काफी कठिन परिस्थितियों में सेवाएं दे रहे हैं उन पर हर समय कोरोना संक्रमण का खतरा बना रहता है लेकिन ऐसे में भी पुलिस जवान बेहतर सेवाएं दे रहे हैं संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है और प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.
100 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित पाए गए
संजय कुंडू ने कहा कि हाल ही में बिहार चुनाव के लिए हिमाचल से एक पुलिस बटालियन बिहार गई थी. इस बटालियन के जवानों को भी कोरोना संक्रमण से जूझना पड़ा और अब तक 100 से अधिक जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसको देखते हुए अब सभी बटालियनों का कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद जवानों को आइसोलेट करने और पौष्टिक आहार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
पुलिस लगातार नियमों का पालन करवा रही है
संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस लगातार नियमों का पालन करवा रही है और जनता को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं. जवानों की सुरक्षा के लिए भी सभी पुलिस थानों और बटालियन हेड क्वार्टर में किट भेजी जा रही है जिनमें ऑक्सीमीटर थर्मल स्कैनर और अन्य उपकरण मौजूद हैं.