शिमला: प्रदेश सरकार द्वारा सीमान्त क्षेत्रों की सड़कों के बेहतर रखरखाव के लिए बजट में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ मामला उठाया जाएगा ताकि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सड़कों के रखरखाव के लिए पर्याप्त निधि उपलब्ध हो सके. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सड़क सीमा संगठन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही.
ये भी पढ़ें: फाइल पर साइन हुए तो साल में 4 लाख की फ्री यात्रा करेंगे हिमाचल के विधायक, विदेशों में भी कर सकेंगे सैर
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में पांच राष्ट्रीय उच्च मार्ग हैं जिनकी लम्बाई 570 किलोमीटर है और इनमें से एक राष्ट्रीय उच्च मार्ग (172 कि.मी. लम्बा तांदी से संसारी नाला) सैद्धान्तिक तौर पर सड़क सीमा संगठन के अधीन है. ये सभी उच्चमार्ग सामरिक और विभिन्न जनजातीय क्षेत्रों के लिए सम्पर्क की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. यह राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभिन्न राजमार्गों को भी जोड़ते हैं जिनका रखरखाव लोक निर्माण विभाग करता है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की PM मोदी से मुलाकात, इन्वेस्टर्स मीट के लिए किया आमंत्रित
सीएम ने कहा कि यह सड़कें बर्फबारी के कारण अक्सर खराब हो जाती हैं और इनकी लगातार मुरम्मत व रख-रखाव की आवश्यकता रहती है. उन्होंने कहा कि इनके रखरखाव के लिए पर्याप्त निधि की आवश्यकता रहती है. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार इन सड़कों पर बने पुलों की भी जल्द मरम्मती और रखरखाव की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: ...और CM जयराम की मौजूदगी में धूमल को मुख्यमंत्री पुकारने लगे बरागटा, याद आया तो सुधारी भूल
मुख्यमंत्री ने सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को रोहतांग सुरंग के कार्य को नवम्बर माह तक पूरा करने का आग्रह किया ताकि वर्ष भर लाहौल घाटी से सड़क सम्पर्क बना रहे. कृषि एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मार्कण्डा ने सीमा सड़क संगठन के अधीन आने वाली सड़कों के रखरखाव पर चिंता व्यक्त की और अधिकारियों को निर्धारित सीमावधि में मुरम्मत कार्य पूरा करने का आग्रह किया ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें: जर्मनी-नीदरलैंड के दौरे पर बोले CM जयराम- गांव का रहने वाला हूं पहली बार जा रहा विदेश
सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक ले. जनरल हरपाल सिंह, अतिविशिष्ट सेवा मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल ने मुख्यमंत्री को रोहतांग सुरंग का समय पर निर्माण एवं अन्य सड़क सुधार कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया. समदो-काजा-ग्राम्फु सड़क की सामरिक महत्ता के दृष्टिगत इसके सुधार को तेजी से प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विचारधारा नहीं कुछ लोगों का समूह, उप चुनाव व विस चुनाव नहीं जीत पाएगी पार्टी- सतपाल सत्ती
अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, दीपक परियोजना मुख्य अभियन्ता ब्रिगेडियर डी. के. त्यागी, सेवा मेडल, उपायुक्त कुल्लू डॉ. रीचा वर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता आर.के. वर्मा, स्टाफ अधिकारी ले. कर्नल दुष्यन्त पाटिल, ले. कर्नल रोहित जालवी व अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.