ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग से नाखुश अभिभावक मंच, शिक्षा निदेशालय के बाहर किया प्रदर्शन - शिमला हिंदी न्यूज

शिक्षा विभाग द्वारा दिए निर्देशों से अभिभावक मंच नाखुश है और दूसरे दिन भी बुधवार को भी शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग से निजी स्कूलों को सीधे फीस न वसूलने के निर्देश देने की मांग की.

Protest of the parent forum outside the Directorate of Education in Shimla
फोटो.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:31 PM IST

शिमला: निजी स्कूलों के साथ हुई बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा दिए निर्देशों से अभिभावक मंच नाखुश है और दूसरे दिन भी बुधवार को भी शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग से निजी स्कूलों को सीधे फीस न वसूलने के निर्देश देने की मांग की.

मंच ने आरोप लगाया कि शिक्षा निदेशक ने जो अधिसूचना जारी की है उससे साफ जाहिर होता है कि निदेशक अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ है. निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को हर रोज फीस जमा करवाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है और शिक्षा विभाग उन्हें ही इस मामलों को अभिभावकों के साथ मिल कर सुलझाने का सुझाव दे रहे हैं.

वीडियो.

अभिभावक मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि बीते दिन शिक्षा निदेशक ने निजी स्कूलों को पीटीए के साथ मिलकर बैठक करने को कहा है, लेकिन निजी स्कूलों में एक साल से कोई पीटीए है ही नहीं. ऐसे में इस तरह के आदेश देना कहीं न कहीं शिक्षा विभाग इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है.

चार्जिज लेने बंद नहीं किए जाते हैं तब तक मंच अपना आंदोलन जारी रखेगा

उन्होंने कहा कि मार्च के बाद कोई स्कूल नहीं चल रहा है. ऐसे में बिल्डिंग फंड एनुअल चार्जिज और अन्य फंड किस बात के लिए जा रहे हैं. मंच ने साफ कर दिया है जब तक निजी स्कूलों द्वारा सभी तरह के चार्जिज लेने बंद नहीं किए जाते हैं तब तक मंच अपना आंदोलन जारी रखेगा.

निजी स्कूलों को फीस न लेने के निर्देश देने की मांग

बता दें कि बीते दिनों शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के साथ बैठक कर पीटीए के साथ बैठक कर फीस के मामले को सुलझाने के साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे साथ ही अभिभावकों को किसी तरह के फीस जमा करवाने के लिए मेसिज न भेजने को कहा है, लेकिन अभिभावक मंच विभाग के इस तरह के फैसले से खुश नहीं है और सीधे निजी स्कूलों को फीस न लेने के निर्देश देने की मांग कर रहा है.

शिमला: निजी स्कूलों के साथ हुई बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा दिए निर्देशों से अभिभावक मंच नाखुश है और दूसरे दिन भी बुधवार को भी शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग से निजी स्कूलों को सीधे फीस न वसूलने के निर्देश देने की मांग की.

मंच ने आरोप लगाया कि शिक्षा निदेशक ने जो अधिसूचना जारी की है उससे साफ जाहिर होता है कि निदेशक अपनी जिम्मेवारियों से पल्ला झाड़ है. निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को हर रोज फीस जमा करवाने के लिए दवाब बनाया जा रहा है और शिक्षा विभाग उन्हें ही इस मामलों को अभिभावकों के साथ मिल कर सुलझाने का सुझाव दे रहे हैं.

वीडियो.

अभिभावक मंच के संयोजक विजेंदर मेहरा ने कहा कि बीते दिन शिक्षा निदेशक ने निजी स्कूलों को पीटीए के साथ मिलकर बैठक करने को कहा है, लेकिन निजी स्कूलों में एक साल से कोई पीटीए है ही नहीं. ऐसे में इस तरह के आदेश देना कहीं न कहीं शिक्षा विभाग इस मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है.

चार्जिज लेने बंद नहीं किए जाते हैं तब तक मंच अपना आंदोलन जारी रखेगा

उन्होंने कहा कि मार्च के बाद कोई स्कूल नहीं चल रहा है. ऐसे में बिल्डिंग फंड एनुअल चार्जिज और अन्य फंड किस बात के लिए जा रहे हैं. मंच ने साफ कर दिया है जब तक निजी स्कूलों द्वारा सभी तरह के चार्जिज लेने बंद नहीं किए जाते हैं तब तक मंच अपना आंदोलन जारी रखेगा.

निजी स्कूलों को फीस न लेने के निर्देश देने की मांग

बता दें कि बीते दिनों शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों के साथ बैठक कर पीटीए के साथ बैठक कर फीस के मामले को सुलझाने के साथ ही 15 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे साथ ही अभिभावकों को किसी तरह के फीस जमा करवाने के लिए मेसिज न भेजने को कहा है, लेकिन अभिभावक मंच विभाग के इस तरह के फैसले से खुश नहीं है और सीधे निजी स्कूलों को फीस न लेने के निर्देश देने की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.