शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार सुबह शिमला पहुंची हैं. प्रियंका वाड्रा चंडीगढ़ तक हवाई जहाज में आई और वहां से सड़क मार्ग से शिमला के छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंची.
जानकारी के मुताबिक प्रियंका का यहां दो से तीन दिन तक रुकने का कार्यक्रम है. इससे पहले लॉकडाउन के दौरान प्रियंका दो सप्ताह के लिए परिवार के साथ अपने घर आई थी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी भी अपने दोस्तों के साथ अपने बहन के घर आए थे.
बता दें कि प्रियंका गांधी का आशियाना शिमला से 13 किलोमीटर दूर समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर छराबड़ा में स्थित है. इसे पहाड़ी शैली में बनाया गया है. इसके इंटीरियर में देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. मकान के चारों तरफ हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ हैं. वहीं, सर्दियों में घर के सामने बर्फ के ढके पहाड़ नजर आते हैं.