शिमला: जिला शिमला के पोस्टमेनों ने 780 लोगों को एसेंशियल आइटम्स बांटी. अगर आपके परिवार का कोई व्यक्ति आपसे दूर है और बीमार है तो उस तक दवा पहुंचाने में लॉकडाउन रूकावट बन रहा है तो आप परेशान ना हों. आपकी मदद भारतीय डाक सेवा करेगी.
पोस्टल सर्विस को एसेंशियल सर्विसेज में रखा गया है. लॉकडाउन में भी यह विभाग पुलिस, सेना और मेडिकल क्षेत्र की तरह ही अपनी सेवाएं दे रहा है. आम दिनों की तरह इस समय हर एक पोस्ट ऑफिसेज में दवाइयों को भेजने का ज्यादा काम हो रहा है. लोगों के लिए इससे बेहद राहत मिल रही है. अगर आपने किसी को दूसरे शहर या राज्य में दवाई भेजनी है तो उसके लिए आप रजिस्टर्ड पार्सल या स्पीड पोस्ट से दवाई भेज सकते हैं.
सीनियर पोस्टमास्टर हरदेव शर्मा ने बताया कि डाक विभाग ने लॉकडाउन में लोगों की सुविधा के लिये बेहतरीन कार्य कर रहा है. ऐसे समय में डाक विभाग के कर्मचारी लोगों तक जरूरी सामान की सप्लाई घर द्वार पहुंचा रहे हैं. शिमला में डाक विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना बुजुर्गों की पेंशन, दवाइयां और अन्य सामान की डिलीवरी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि शिमला पोस्ट आफिस में 450 एसेंशियल आइटम बुक हुई हैं. जो हिमाचल और देश के दूसरे राज्यों में मेल शेड्यूल के माध्यम से भेजी गई हैं. उन्होंने बताया कि शिमला जीपीओ में 780 लोगों को हमारे पोस्टमैनों द्वारा एसेंशियल आइटम बांटी गई.
हरदेव शर्मा ने बताया कि रविवार वाले दिन हमारे तीन पोस्टमेन और एक पब्लिक रिलेशन इंस्पेक्टर लोगों को घर जाकर पूरे शिमला में दवाइयां और अन्य एसेंशियल आइटम बांटते हैं और सोमवार से शनिवार तक हमारा 33 से 40 फीसदी स्टाफ के साथ घर घर जाकर लोगों को सुविधा दी जाती है.
कर्मी इमरजेंसी के इस दौर में न छुट्टी देख रहे हैं न वर्किंग ऑवर्स. बस एक ही कोशिश रहती है लोगों को समय पर उनका पार्सल मिल सके. पार्सल की डिलीवरी करते समय डाक विभाग के कर्मी पूरी सावधानी बरतते हैं. पार्सल को पहले सेनिटाइज किया जाता है, फिर पार्सल की डिलीवरी की जाती है. यहां तक कर्मी अपना बॉल पेन भी डिलीवरी के समय लोगों के साथ शेयर नहीं करते.
शिमला में डाक विभाग के कर्मी दवाइयों की सप्लाई को प्रमुखता दे रहे हैं. लॉकडाउन में जब लोगों का घरों से निकलना बंद है तो डाक विभाग के कर्मी मरीजों की सेहत का ध्यान रखते हुए जितना जल्दी हो सके दवाइयों के पार्सल लोगों के घर द्वार प्राथमिकता से पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक डाक विभाग अपनी सेवाएं इसी तरह से जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में कोरोना का नया पॉजिटिव मामला, दिल्ली से लौटा था व्यक्ति