शिमला: कर्फ्यू के बीच भी नशा तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शिमला के साथ लगते तारादेवी में पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा. युवकों के पास से 46.71 ग्राम चरस बरामद किया गया.
पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली. दोनों नशा तस्करों को गिरफतार कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. युवकों की पहचान 27 वर्षीय संदीप कुमार और 22 वर्षीय रितेश के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बालूगंज थाना से पुलिस की एक टीम मंगलवार शाम के समय तारादेवी एरिया में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को संदिग्ध हालात में वहां घूमते हुए देखा. दोनों युवक शोघी की ओर से आ रहे थे. पुलिस की गाड़ी को देखते ही दोनों युवक वापस शोघी की ओर जाने लगे.
इस पर पुलिस को दोनों युवकों पर शक हुआ. इसी बीच एक युवक ने प्लास्टिक में रखी कुछ चीज सड़क की नाली में फेंक दी. दोनों पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.
पुलिस ने नाली में फैंके प्लास्टिक को जांचा तो उसमें से चरस बरामद किया गया. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में यह पता लगा रही है कि इन्होंने चरस कहां से लाई और इसे किसको सप्लाई करना था.जल्द ही दोनों आरोपियों को को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन में ढील मिलते ही नशा तस्कर भी सक्रिय हो गए है. अब पुलिस आये दिन शहर नशेड़ियों को नशे के सामान के साथ पकड़ रही है. बीते दिनों शिमला में भी मां-बेटे को नशे के सामान के साथ पुलिस ने पकड़ा था.
वहीं, एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ पकड़ा है. दोनों से पूछताछ जारी है. इन्होंने चरस को किस जगह से लाई थी और इसकी सप्लाई कहां करनी थी. जल्द ही इसका पता लगाया जाएगा.