शिमला: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते राजधानी का रिज मैदान करीब डेढ़ महीने से वीरान पड़ा था. वहीं, लॉकडाउन 3.0 के नियमों में बदलाव के चलते ऐतिहासिक रिज मैदान पर दोबारा लोगों की चहल कदमी शुरू हो चुकी है.
रिज मैदान पर लोगों की आवाजाही तो बढ़ चुकी है, लेकिन अभी लोगों को यहां बैठकर समय बिताने का मौका नहीं दिया जा रहा है. मौके पर तैनात पुलिस कर्मी लोगों को यहां बैठने या भीड़ एकत्र करने की इजाजत नहीं दे रहे हैं.
रिज मैदान पर लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं, जिससे कि भीड़ एकत्र न हो और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो सके. व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है.
रिज मैदान पर दो फूड कॉर्नर खोल दिेये गए हैं. एचपीएमसी के साथ ही आइसक्रीम, जूस और फास्ट फूड की दुकानें खुल चुकी हैं. बता दें कि शिमला का दिल रिज मैदान न केवल यहां आने वाले पर्यटकों की मन पसंदीदा सैरगाह है, बल्कि स्थानीय लोगों का भी पसंदीदा स्थान है.
दिन भर इस मैदान पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होते हैं और यहां अपना समय बिताते हैं, लेकिन कोरोना कर्फ्यू की वजह से रिज मैदान डेढ़ महीने से पूरी तरह से वीरान नजर आ रहा था. वहीं मॉलरोड पर भी लोगों की आवाजाही बढ़ चुकी है. ऐसा लग रहा है मानो लोग कोरोना के डर को भुलाकर एक बार फिर से वही भीड़ एकत्र करने लगे है.
गौरतलब है कि कर्फ्यू में ढील का समय बढ़ाया गया है और शिमला में इसे 9:30 बजे से लेकर 2:30 बजे तक कर दिया गया है. प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन 3.0 में नियमों के बदलाव से शहरों के लोग कोरोना के प्रति जरूरत से ज्यादा निश्चिंत दिख रहे हैं.
प्रदेश के अलग-अलग बाजारों से लोगों की भारी भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन को लोगों से नियमों का पालन करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.