ETV Bharat / state

सेब सीजन में तुड़ाई के काम में जुटे बेरोजगार हुए प्रदेश के युवा, नहीं खल रही बाहरी मजदूरों की कमी

सेब सीजन में काम करने के लिए प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. रामपुर प्रशासन ने भी पहले ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार कर बागवानों को सौंप दी थी, जिसमें सेब सीजन के लिए इनसे संपर्क करने को कहा गया था. उसी को मध्य नजर रखते हुए बागवानों ने भी विभिन्न क्षेत्र के युवाओं से संपर्क कर उन्हें सेब सीजन के लिए बुलाना शुरू कर दिया है.

apple season in rampur
सेब सीजन
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:51 AM IST

रामपुर/शिमला: रामपुर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों में सेब सीजन शुरू हो चुका है. इसके लिए बागवानों को मजदूरों की जरूरत पड़ रही है, जिसे देखते हुए बागवान प्रदेश के युवाओं को सेब सीजन में सेब तुडाई का काम दे रहे हैं.

किन्नू पंचायत के प्रधान यशपाल ने बताया कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत में पहले से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बेरोजगार युवा सेब का काम कर रहे हैं. साथ ही अब कुछ और युवाओं को सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है. इस बारे में प्रशासन को भी सूचना दे दी है. इसे लेकर युवाओं की सूची तैयार है और प्रशासन को सौंप दी गई है.

वीडियो

प्रधान यशपाल ने बताया कि सेब के काम के लिए बुलाए जा रहे युवा सिरमौर जिला के हैं. दरअसल, सेब सीजन के लिए उन्हें लेबर की जरूरत है, जिसके लिए इन युवाओं से संपर्क किया गया. अब ये युवा यहां सेब सीजन के लिए आना चाहते हैं. इसलिए इन्हें यहां पर सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है.

रामपुर प्रशासन ने भी पहले ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार कर बागवानों को सौंप दी थी, जिसमें सेब सीजन के लिए इनसे संपर्क करने को कहा गया था. उसी को मध्य नजर रखते हुए बागवानों ने भी विभिन्न क्षेत्र के युवाओं से संपर्क कर उन्हें सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है. अब इससे बागवानों को लेबर की कमी भी नहीं होगी और उनका सेब सीजन भी प्रभावित नहीं हो रहा है.

वहीं, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि सेब सीजन को लेकर लोग यहां पहुंच रहे हैं. अभी तक करीब ढाई सौ मजदूर यहां पहुंच चुके हैं. अनुमति मिलने के बाद बागवानों को मजदूरों को लाने दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना के चलते युवाओं के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में सेब सीजन के दौरान प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देना बागवानों की एक बेहतरीन पहल है. रामपुर के ऊपरी क्षेत्र में कुछ ही दिनों में सेब सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, निचले क्षेत्र में सेब सीजन चल रहा है. इसे लेकर सिरमौर, मंडी और बिलासपुर जिला के कई मजदूर यहां पहुंच रहे हैं, जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

रामपुर/शिमला: रामपुर उपमंडल के कुछ क्षेत्रों में सेब सीजन शुरू हो चुका है. इसके लिए बागवानों को मजदूरों की जरूरत पड़ रही है, जिसे देखते हुए बागवान प्रदेश के युवाओं को सेब सीजन में सेब तुडाई का काम दे रहे हैं.

किन्नू पंचायत के प्रधान यशपाल ने बताया कि सेब सीजन के दौरान प्रदेश के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पंचायत में पहले से ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बेरोजगार युवा सेब का काम कर रहे हैं. साथ ही अब कुछ और युवाओं को सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है. इस बारे में प्रशासन को भी सूचना दे दी है. इसे लेकर युवाओं की सूची तैयार है और प्रशासन को सौंप दी गई है.

वीडियो

प्रधान यशपाल ने बताया कि सेब के काम के लिए बुलाए जा रहे युवा सिरमौर जिला के हैं. दरअसल, सेब सीजन के लिए उन्हें लेबर की जरूरत है, जिसके लिए इन युवाओं से संपर्क किया गया. अब ये युवा यहां सेब सीजन के लिए आना चाहते हैं. इसलिए इन्हें यहां पर सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है.

रामपुर प्रशासन ने भी पहले ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं की सूची तैयार कर बागवानों को सौंप दी थी, जिसमें सेब सीजन के लिए इनसे संपर्क करने को कहा गया था. उसी को मध्य नजर रखते हुए बागवानों ने भी विभिन्न क्षेत्र के युवाओं से संपर्क कर उन्हें सेब सीजन के लिए बुलाया जा रहा है. अब इससे बागवानों को लेबर की कमी भी नहीं होगी और उनका सेब सीजन भी प्रभावित नहीं हो रहा है.

वहीं, एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने कहा कि सेब सीजन को लेकर लोग यहां पहुंच रहे हैं. अभी तक करीब ढाई सौ मजदूर यहां पहुंच चुके हैं. अनुमति मिलने के बाद बागवानों को मजदूरों को लाने दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि कोरोना के चलते युवाओं के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में सेब सीजन के दौरान प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देना बागवानों की एक बेहतरीन पहल है. रामपुर के ऊपरी क्षेत्र में कुछ ही दिनों में सेब सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, निचले क्षेत्र में सेब सीजन चल रहा है. इसे लेकर सिरमौर, मंडी और बिलासपुर जिला के कई मजदूर यहां पहुंच रहे हैं, जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: इम्युनिटी बूस्टर सीबकथोर्न विकल्प बनेगा हिमाचल, चीन से आयात बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.