शिमला: राजधानी के लोगों को अब पानी के बिल और पानी के वितरण संबंधी जानकारी को लेकर जल निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लोग अब घर बैठे ही अपने बिल की जानकारी के साथ-साथ बिल जमा करवा पाएंगे.
वहीं, एरिया में पानी आया है या नहीं इसकी जानकारी भी लोगों को अब घर बैठे ही मिलेगी. शिमला जल निगम ने वेबसाइट पर बिल जमा करवाने की सुविधा शुरू कर दी है जहां लोग घर बैठे ही बिल की जानकारी लेने के साथ-साथ बिल जमा करवा पाएंगे.
उपभोक्ता को वेबसाइट पर अपना बिल नंबर या फोन नंबर एंट्र करना होगा, जिसके बाद बिल संबंधी पूरी जानकारी मिलेगी. यही नहीं शहर में कहां पानी आया है और कितने समय तक पानी आया है. इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर मिलेगी.
जल निगम ने इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार किया है. शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने कहा कि कोरोना के चलते पानी का बिल जमा करवाने को लेकर काफी शिकायतें आ रही थीं. इसको देखते हुए ऑनलाइन बिल जमा करवाने की सुविधा शुरू की गई है.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में लॉकडाउन हैं. ऐसे में लोगों को घर बैठे ही पानी संबंधी जानकारी के लिए जल निगम ने सुविधा शुरू की है. हालांकि जल निगम ने कोरोना कर्फ्यू के चलते लोगों को बिल जमा करवाने की राहत दी है. यदि कोई बिल अभी जमा करवाना चाहता है तो ऑनलाइन ही जमा करवा सकता है.