शिमला: राजधानी शिमला के ओल्ड बैरियर के पास बने रेन शेल्टर के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों का उपचार आईजीएमसी में चल रहा है. यह हादसा दोपहर करीब सवा 12 बजे हुआ है.
रेन शेल्टर के गिरने की वजह ज्यादा बारिश बताई जा रही है. लगातार हो रही बारिश से बचने के लिए ही ये तीनों लोग रेन शेल्टर में बैठे थे कि अचानक भूस्खलन होने से रेन शेल्टर जमींदोज हो गया और ये सभी लोग उसकी चपेट में आ गए.
भूस्खलन होते ही वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसकी सूचना अग्निमशन विभाग को दी और आधे घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे में दबे शव और दो अन्य लोगों को निकाला गया. मृतक की पहचान प्यारे लाल 48, सुन्नी शिमला निवासी के रूप में हुई है.
वहीं, रेन शेल्टर के ढह जाने से अब उसके साथ लगते रेस्ट हाउस के भी खतरा पैदा हो गया है. भूस्खलन की वजह से सड़क पर भी दरारें आ गई हैं, जिससे यहां भूस्खलन की आशंका बनी हुई है.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी बालकृष्ण ने कहा कि उन्हें 12 बजकर 32 मिनट पर जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे। दो लोगों जो रेन शेल्टर की चपेट में आने से घायल हुए थे उन्हें आईजीएमसी भेजा गया और एक व्यक्ति मलबे के नीचे दबा था जिसकी मौत हो गई थी.
उन्होंने कहा कि हादसा बारिश की वजह से हुआ है। 12 बजे काफी बारिश हो रहा थी और ये लोग बारिश से बचने के लिए रेन शेल्टर में बैठे थे और उसी समय जमीन खिसकने से हादसा हुआ और रेन शेल्टर गिर गया. बता दें कि ये हादसा शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ओल्ड बैरियर के पास हुआ है.
ये भी पढ़ें : वेंटिलेटर खरीद में नहीं हुई धांधली, जांच कमेटी ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट