ETV Bharat / state

Theft incident in Shimla: शिमला में लाखों की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार, 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड

शिमला के जुन्गा में 16 नवंबर को एक घर में चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जुन्गा चौकी के तहत नेहरा निवासी दीवान चंद नामक व्यक्ति ने ढली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. (Theft incident in Shimla)

One accused arrested in theft case in Shimla
शिमला में एक घर से लाखों की चोरी मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 8:44 PM IST

शिमला: हिमाचल के शिमला जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. चोरी का नया मामला शिमला के जुन्गा में आया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को धर दबोचा है. जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्र गांव नेहरा में एक व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने धर दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को इसी गांव के साथ लगते क्षेत्र कोटी से गिरफ्तार किया है. (Theft incident in Shimla)

आरोपी की पहचान अजय शर्मा निवासी कोटी के तौर पर हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. चोरी की वारदात बीते 16 नवंबर को सामने आई थी. पुलिस को जुन्गा चौकी के तहत नेहरा निवासी दीवान चंद नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका परिवार और वह काम करने खेत में गए थे. शाम के समय में जब वापस लौटे तो घर से 70 हजार रुपए की नकदी व दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के दो टॉप्स व चांदी की ज्वैलरी चोरी हुई है. तभी पुलिस ने दीवान चंद की शिकायत पर ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. (theft case in Shimla)

पुलिस ने मामले को लेकर पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की उसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने अभी आरोपी से रिकवरी नहीं की है. पुलिस आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी से चोरी किए गए सामान बरामद करेगी अभी आरोपी ने यह नहीं कबूला है कि चोरी किए गए आभूषण कहां पर रखे हैं. मामले की जांच जारी है.

नेहरा गांव में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. जल्द ही पुलिस आरोपी से रिकवरी भी करेगी. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. : एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungaru on theft case)

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब के आंगनबाड़ी केंद्र से राशन चुराने वाला गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल के शिमला जिले में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालांकि पुलिस चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके चोरी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. चोरी का नया मामला शिमला के जुन्गा में आया है, हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को धर दबोचा है. जुन्गा के तहत आने वाले क्षेत्र गांव नेहरा में एक व्यक्ति के घर से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी करने वाले आरोपी का पुलिस ने धर दबोच लिया है. पुलिस ने आरोपी को इसी गांव के साथ लगते क्षेत्र कोटी से गिरफ्तार किया है. (Theft incident in Shimla)

आरोपी की पहचान अजय शर्मा निवासी कोटी के तौर पर हुई है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 5 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. चोरी की वारदात बीते 16 नवंबर को सामने आई थी. पुलिस को जुन्गा चौकी के तहत नेहरा निवासी दीवान चंद नामक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसका परिवार और वह काम करने खेत में गए थे. शाम के समय में जब वापस लौटे तो घर से 70 हजार रुपए की नकदी व दो सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का मंगलसूत्र, सोने के दो टॉप्स व चांदी की ज्वैलरी चोरी हुई है. तभी पुलिस ने दीवान चंद की शिकायत पर ढली थाना के तहत आईपीसी की धारा 454 व 380 के तहत मामला दर्ज किया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. (theft case in Shimla)

पुलिस ने मामले को लेकर पहले तो आसपास के लोगों से पूछताछ की उसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने अभी आरोपी से रिकवरी नहीं की है. पुलिस आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस जल्द ही आरोपी से चोरी किए गए सामान बरामद करेगी अभी आरोपी ने यह नहीं कबूला है कि चोरी किए गए आभूषण कहां पर रखे हैं. मामले की जांच जारी है.

नेहरा गांव में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है. जल्द ही पुलिस आरोपी से रिकवरी भी करेगी. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में लाने में जुटी है. : एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू (SP Shimla Monika Bhutungaru on theft case)

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब के आंगनबाड़ी केंद्र से राशन चुराने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.