ETV Bharat / state

हिमाचल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से, जानिए पूरी डिटेल

प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. प्रत्याशी आज 31 दिसंबर से दो जनवरी तक दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे. चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नाम वापिस ले सकेंगे.

panchayat elections in Himachal
panchayat elections in Himachal
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 7:39 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया में जिला परिषद सदस्य के लिए एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति (बीडीसी) के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी और पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए पंचायत कार्यालय या फिर अन्य अधिसूचित कार्यालय में नामांकन होगा.

प्रत्याशी आज 31 दिसंबर से दो जनवरी तक दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे. चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नाम वापिस ले सकेंगे. इसके बाद ही बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

नामांकन के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशी को अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना होगा जो तहसीलदार, नायब तहसीलदार या फिर नोटरी से प्रमाणित होना अनिवार्य है. प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को स्वप्रमाणित यानी कि सेल्फ वैरिफाइड घोषणा पत्र देना होगा.

17, 19 व 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी. इसके अलावा प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए राज्य चुनाव आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है.

कब क्या होगा ?

  • 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे
  • 4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी
  • 6 जनवरी 2021 को नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी, इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे

आपको बता दें कि नई पंचायतों के गठन के साथ प्रदेश में अब कुल 3,615 पंचायतें हैं. इन पंचायतों के 21,384 वार्ड हैं. इसके अलावा पंचायत समिति वार्ड 1,792 और जिला परिषद् वार्ड 249 हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 54,33,168 है जिसमें से 26,98,709 महिला वोटर और 27,34,154 पुरुष वोटर हैं.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज से पंचायती राज संस्थानों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इस प्रक्रिया में जिला परिषद सदस्य के लिए एसडीएम कार्यालय, पंचायत समिति (बीडीसी) के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी और पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के लिए पंचायत कार्यालय या फिर अन्य अधिसूचित कार्यालय में नामांकन होगा.

प्रत्याशी आज 31 दिसंबर से दो जनवरी तक दिन में 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर पाएंगे. चार जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. छह जनवरी को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक इच्छुक प्रत्याशी अपने नाम वापिस ले सकेंगे. इसके बाद ही बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे.

नामांकन के लिए जिला परिषद और पंचायत समिति प्रत्याशी को अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ-साथ निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना होगा जो तहसीलदार, नायब तहसीलदार या फिर नोटरी से प्रमाणित होना अनिवार्य है. प्रधान, उप प्रधान व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों को स्वप्रमाणित यानी कि सेल्फ वैरिफाइड घोषणा पत्र देना होगा.

17, 19 व 21 जनवरी को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा. पंचायत समिति व जिला परिषद के लिए मतगणना निर्धारित स्थान पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी. इसके अलावा प्रदेश में 50 शहरी निकायों के लिए राज्य चुनाव आयोग पहले ही 10 जनवरी को मतदान का एलान कर चुका है.

कब क्या होगा ?

  • 31 दिसंबर 2020 से 2 जनवरी तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे
  • 4 जनवरी 2021 को सुबह 10 बजे के बाद नामांकन पत्रों की छंटनी
  • 6 जनवरी 2021 को नामांकन वापस ले सकेंगे प्रत्याशी, इसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित होंगे

आपको बता दें कि नई पंचायतों के गठन के साथ प्रदेश में अब कुल 3,615 पंचायतें हैं. इन पंचायतों के 21,384 वार्ड हैं. इसके अलावा पंचायत समिति वार्ड 1,792 और जिला परिषद् वार्ड 249 हैं. प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 54,33,168 है जिसमें से 26,98,709 महिला वोटर और 27,34,154 पुरुष वोटर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.