Dhanteras 2022: आज धनतेरस त्योहार के साथ ही दीपावली पर्व की शुरुआत. इस दिन भगवान धनवंतरि, कुबेर जी और मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाती है. धनतेरस पर सोना-चांदी व बर्तन आदि को खरीदारी करना बेहद शुभ माना जाता है.
बदरीनाथ से दिल्ली निकलेंगे पीएम: सुबह 7 बजे करीब प्रधानमंत्री मोदी बदरीनाथ धाम से दिल्ली से लिए निकलेंगे. मौसम खराब होने के कारण पीएम ने बीआरओ गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया था.
पीएम करेंगे रोजगार मेले की शुरुआत: देश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे. पीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई गई है. 38 मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न स्तरों पर 75,000 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा.
Shani Pradosh 2022: प्रदोष व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, इस बार प्रदोष व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी की तिथि है. इस दिन शाम 6 बजकर 5 मिनट पर त्रयोदशी की तिथि प्रारंभ होगी. शनिवार के दिन पड़ने पर इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है.
कैब अध्यक्ष के लिए गांगुली का नामांकन: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निवर्तमान प्रमुख सौरव गांगुली फिर से अपनी राज्य इकाई बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद पर वापसी करेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान आज कैब के लिए नामांकन भर सकते हैं.