शिमला: सर्दी के मौसम में भी पहाड़ों पर गर्मी का एहसास हो रहा है. राजधानी शिमला में तापमान हर रोज रिकॉर्ड तोड़ रहा है. मौसम साफ होने से तापमान में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. जनवरी माह में शिमला में हड्डियां कंपाने वाली सर्दी पड़ती थी, लेकिन इस बार पहाड़ों में सर्दी कुछ खास नहीं पड़ रही है. शुक्रवार को जहां शिमला में अधिकतम तापमान 22 डिग्री था. वहीं, शनिवार को ये 23.1 डिग्री तक पहुच गया है. ये सामान्य से 11.5 डिग्री अधिक है. शिमला में जनवरी माह में रिकॉर्ड किया गया ये अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
सोलन में भी तपमान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सोलन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि 26 जनवरी 2007 को सोलन में अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं, चार जनवरी को 29 डिग्री तापमान पहुंच गया, जोकि अब तक सबसे ज्यादा तापमान जनवरी महीने में रिकॉर्ड किया गया है. आज सोलन का तापमान सामान्य से 10.9 डिग्री अधिक रहा.
न्यूनतम तापमान में आया उछाल
शिमला का न्यूनतम तापमान आज 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. ये सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. प्रदेश भर का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया गया है. मनाली का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा है. यहां पारा 5.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
जनजातीय क्षेत्रों में पारा शून्य के नीचे
जनजातीय क्षेत्रों में पारा शून्य के नीचे ही बना हुआ है, लेकिन यहां भी तापमान में उछाल आया है. ताबो में न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री, समधो में -4.5 डिग्री, कुकुमसेरी -1.9, केलंग में न्यूनतम तापमान -2.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल में रविवार से बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि, 'शनिवार को सोलन, शिमला में सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. 5 जनवरी को प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान है, जिसका असर 6 जनवरी को व्यापक रूप से देखने को मिलेगा और ऊंचाई वाले अधिकतर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.'
ये भी पढ़ें: भुंडा महायज्ञ में बेड़े की रस्म से पहले टूटी रस्सी, लाखों की संख्या लोग मौके पर मौजूद