आज नवरात्रि के छठे दिन करें मां कात्यायनी की पूजा
आज नवरात्रि के छठे दिन मां दूर्गा के छठे अवतार मां कात्यायनी की पूजा होगी. मां कात्यायनी अमोघ फलदायनी मानी गई हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अगर मां कात्यायनी की पूजा की जाए तो सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.
दुर्गा पूजा में शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाषष्ठी के अवसर पर आज कोलकाता में होने वाले दुर्गा पूजा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बुधवार शाम को इसकी जानकारी साझा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, पश्चिम बंगाल के भाइयों और बहनों, कल मां दुर्गा पूजा का महाषष्ठी का शुभ दिन है. मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूजा समारोह में शामिल होऊंगा.
हिमाचल में बीजेपी कार्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे नड्डा
शारदीय नवरात्र में बीजेपी के 6 संगठनात्मक जिलों नूरपुर, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, सुंदरनगर और कुल्लू के जिला कार्यालय का शिलान्यास बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. यह शिलान्यास कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किए जाएंगे. कार्यक्रम में जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व सीएम शांता कुमार, केद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश के मंत्रिगण मौजूद रहेंगे.
बिहार चुनावः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चुनावी सभा
रक्षामंत्री व बीजेपी नेता राजनाथ सिंह आज बिहार के बांका, बड़हारा और रामगढ़ में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को है. दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को है. आखिरी चरण का चुनाव 7 नवंबर को है. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. भाजपा के दिग्गज नेताओं ने बिहार में रैलियों को संबोधित करना शुरू कर दिया है.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का हमीरपुर दौरा
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 22 और 23 अक्टूबर को हमीरपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. अनुराग ठाकुर गुरुवार को बीजेपी के विभिन्न जिला कार्यालयों के राष्ट्रीय स्तर के उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन माध्यम से भाग लेंगे.
आज मनाया जाएगा काला दिवस
1947 में जम्मू-कश्मीर पर बर्बर हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार 22 अक्टूबर यानी आज ‘काला दिवस’ के तौर पर मनाएगी. भारत की आजादी के दो महीने बाद ही 22 अक्टूबर 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला कर दिया और सामूहिक लूट और बर्बरता की वारदातों को अंजाम दिया था. सरकार ने इस दिन को याद करने के लिए राजधानी दिल्ली के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है, इसके अलावा वर्चुअल आयोजन भी किए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जनसभा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में जनसभा को संबोधित को करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा के लिए वोट मांगेंगे. इस सीट से कांग्रेस ने हरीवल्लभ शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है.
यूपी उपचुनावः सीएम योगी की चुनावी सभा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर के नुमाइश मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार ऊषा सिरोही के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. विधानसभा उपचुनाव में ऊषा सिरोही बुलंदशहर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला
आईपीएल 2020 में आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस मुश्किल समय में दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगे.