- प्रवासी मजदूरों के लिए 50 हजार करोड़ की स्कीम लॉन्च करेंगे पीएम
सरकार द्वारा 67 हजार प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए सरकार 50 हजार करोड़ की स्कीम लॉन्च करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस योजना गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान के तहत उन छह राज्यों में लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा, जहां लॉकडाउन के दौरान सबसे अधिक प्रवासी मजदूर अपने घर लौटे हैं.
- शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार से मिलेंगे मुख्यमंत्री जयराम
आज शहीद अंकुश ठाकुर के परिवार से मिलेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर. सीएम आज भोरंज जाकर शहीद के परिवार से मुलाकात कर सांत्वना देंगे. शुक्रवार को ही शहीद का अंतिम संस्कार हुआ है, पहले सीएम अंतिम विदाई में शामिल होने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें अपना प्लान कैंसिल करना पड़ा था.
- सोलन प्रवास पर रहेंगे मंत्री राजीव सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल आज सोलन प्रवास पर रहेंगे. मंत्री सैजल सुबह करीब 11 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपायों के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
- जेपी नड्डा आज राजस्थान में वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष के क्रियाकलापों पर चर्चा करने के लिए आज राजस्थान में भाजपा की जनसंवाद वर्चुअल रैली को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे. जेपी नड्डा दोपहर 12:30 बजे रैली को संबोधित करेंगे.
- गोवा जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज गोवा की जनता के लिए जन संवाद रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली आज शाम 6:30 बजे होगी.
- 70 विधानसभाओं में आज AAP करेगी आक्रोश प्रदर्शन
चीन सीमा मुद्दे पर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में है. आज AAP 70 विधानसभाओं में आक्रोश प्रदर्शन करेगी. बता दें कि शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी आप को नहीं बुलाया गया था.
- हैदराबाद में एयर फोर्स की पासिंग आउट परेड
वायु सेना अकादमी डिंडीगुल, हैदराबाद में आज पासिंग आउट परेड होगी. एयर फोर्स चीफ राकेश कुमार सिंह भदौरिया इस पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. वायुसेना चीफ इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
- CM योगी से मिलेगा शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल
शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेगा. शिअद प्रतिनिधिमंडल सीएम योगी से अपील करेगा कि वे यूपी में 1000 सिख किसान परिवारों को उनकी ज़मीन से बेदखल न करें.
- कोंच फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज
उत्तर प्रदेश में शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने वाले कोंच ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आज शुभारंभ होगा. यह आयोजन कोंच फिल्म फेस्टिवल के पेज एवं अन्य माध्यमों से होगा. यह फेस्टिवल शहर सिनेमा और गांव कस्बों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाने की मुहिम है.