विदेश यात्रा पर पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मई से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा (PM Modi Germany tour) करेंगे. 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि विदेश यात्रा के पहले चरण में प्रधानमंत्री मोदी की बर्लिन यात्रा करेंगे.
कांगड़ा दौरे पर सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज कांगड़ा दौरे (CM Jairam Kangra tour) पर रहेंगे. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आज धर्मशाला पहुंचेंगे और यहां कई विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट: देश प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलती सकती (Weather Update himachal pradesh) है. देश के कई राज्यों में बादल छाने और बारिश की वजह से आज से गर्मी कम होने के आसार हैं. बेंगलुरु, आगरा और शिमला में रविवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले 5 दिन लू की आशंका नहीं है. अधिकतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री की कमी आएगी.
कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रतिभा सिंह का स्वागत: प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणु से लेकर सोलन तक आज कांग्रेस की नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष और मंडी लोकसभा से सांसद प्रतिभा सिंह (Himachal congress president Pratibha singh) का जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ता स्वागत किया जाएगा.
राष्ट्रपति बोडो साहित्य सभा के सेशन में होंगे शामिल: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज असम के तामुलपुर में बोडो साहित्य सभा के 61वें सेशन में (61st session of Bodo Sahitya Sabha) शामिल होंगे.
भुंतर बैली ब्रिज की अर्थी यात्रा निकलेगी कांग्रेस: कुल्लू कांग्रेस आज भुंतर में भुंतर बैली ब्रिज (Bhuntar Bailey Bridge) की अर्थी यात्रा निकलेगी. भुंतर बाजार में कांग्रेस एक रोष प्रदर्शन भी करेगी. कांग्रेस का कहना है कि ब्रिज के डबल लेन न होने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.