पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को करेंगे संबोधित. भारत-चीन के बीच बिगड़ते हालातों पर प्रधानमंत्री कर सकते हैं चर्चा.
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की वर्चुअल रैली
- केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली. बाजपुर विधानसभा में दोपहर 12 बजे जितेंद्र सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को करेंगे संबोधित.
शिमला में आज शहीदों के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन
- शिमला के बल्देयां में आज रक्तदान कैंप के माध्यम से शहीद सैनिकों को रक्तदान कैंप के माध्यम से दी जाएगी श्रद्धांजलि. भारतीय वायु सेना के पूर्व विंग कमांडर मनोहर शर्मा बल्ड डोनेशन कैंप का करेंगे आयोजन.
छत्तीसगढ़ बीजेपी की वर्चुअल रैली आज, शिवराज सिंह करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ बीजेपी आज एक बड़ी वर्चुअल रैली करने जा रही है. इस वर्चुअल रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे. इस रैली के जरिए भाजपा तीन लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत दस लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखी है. .
कमलनाथ के खिलाफ एमपी में बीजेपी करेगी विरोध प्रदर्शन
- मध्यप्रदेश में आज बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के खिलाफ करेंगे विरोध प्रदर्शन. जानकारी के मुताबिक बीजेपी मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी का आरोप है कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली.
दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोतरी
- दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नहीं हुई बढ़ोतरी. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को पेट्रोल 80.38 पैसे प्रति लीटर और डीजल 80.40 पैसे प्रति लीटर बीक रहा है.