रामपुर बुशहरः उपमंडल रामपुर के स्थानीय पदम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. यहां पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधानों और उपप्रधानों ने शपथ ली. एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने प्रधान और उपप्रधानों को शपथ दिलवाई.
समारोह में ब्लॉक के 36 पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान उपस्थित रहे. सभी ने सामूहिक तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. कार्यक्रम में तहसीलदार कुलताज ठाकुर और बीडीओ केएल कपूर भी उपस्थित रहे.
1 फरवरी को वार्ड पंच लेंगे शपथ
1 फरवरी को पंचायतों के वार्ड पंच शपथ लेंगे. बीडीओ केएल कपूर ने नवनिर्वाचित प्रधान और उपप्रधान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब वे अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए तैयार हैं. प्रतिनिधियों को हर संभव मदद दी जाएगी. जल्द ही सभी को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगे बड़े झटके, कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी