शिमला: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. ऐसे में दिन में 3 घण्टे सुबह 10 से 1 बजे तक जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली हैं और बाजार पूरी तरह से बंद रखे जा रहे हैं. वहीं, इस कोरोना कर्फ्यू का नगर निगम शिमला फायदा उठा कर बाजारों की सड़कों की मैटलिंग का कार्य शुरू कर दिया है. शहर का लोअर बाजार जो कि हर रोज व्यस्त रहता है और आम दिनों में यहां लोगों की आवाजाही के चलते दिन में बाजारों की मैटलिंग करना मुश्किल हो जाता था लेकिन इस बार कोरोना के चलते बाजार बंद है जिसके चलते रविवार को नगर निगम ने सड़कों में जगह जगह पड़े गड्ढों को भरने ओर मैटलिंग का काम शुरू कर दिया है.
बाजारों में आवाजाही न होने से मैटलिंग करने में हो रही आसानी
लोअर बाजार वार्ड के पार्षद इंद्रजीत सिंह ने कहा कि बाजारों में लोगों की आवाजाही होने के चलते पहले रात को ही यहां मैटलिंग की जाती थी, लेकिन इस बार जैसे कोरोना कर्फ्यू लगा है तो बाजार बंद है इसको देखते हुए इस बार मैटलिंग की जा रही है और बाजारों में जगह-जगह गड्ढे पड़े थे और जहां सड़क उखड़ गई है उसे भरा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाजारों में आवाजाही न होने से काम करने में आसानी हो रही है और आज ही पूरे बाजार की सड़कें जहां-जहां सड़क खराब है उसे मैटल किया जाएगा.
नगर निगम ने मैटलिंग के लिए रखा 5 करोड़ का बजट
बता दें कि गर्मियों में हर साल नगर निगम शिमला सड़कों की मैटलिंग करता है. इस बार भी शहर की सड़कों की मैटलिंग करने का काम शुरू कर दिया है और इस बार 5 करोड़ का बजट नगर निगम ने मैटलिंग के लिए रखा है और बरसात से पहले ही काम पूरा करने के निर्देश ठेकेदारों को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले