शिमला: जिला में खनन माफिया को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर निशाना साधा है. अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना में खनन माफिया राजनीतिक संरक्षण में पल रहा है. क्षेत्र में धड़ल्ले से माइनिंग हो रही है, लेकिन सरकार तक बात नहीं पहुंच रही है.
नेता विपक्ष ने कहा कि जगह-जगह रेत के डिपू लगाए जा रहे हैं और जब पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिससे साफ है कि जिला में खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते पुलिस भी कार्रवाई करने से कतरा रही है.
ये भी पढ़ें-खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगार
मुकेश ने कहा स्वां नदी के अंदर जेसीबी नहीं जा सकती है, लेकिन शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक सौ जेसीबी खनन को अंजाम दे रही है. वहीं, सरकार, जिला प्रशासन और पुलिस संवेदनहील बनी हुई है और खनन माफिया को खुली छूट दे रही है.
पुलों के आसपास माइनिंग हो रही है और डंप बना रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है. मुकेश ने कहा कि कांग्रेस खनन, शराब, ड्रग और वन माफिया के खिलाफ है. सरकार इसके खिलाफ कार्रवाई करे विपक्ष उसके साथ है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश में पटवारियों के 1195 पद भरेगी सरकार, अधिसूचना जारी