शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड की ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद मोप अप राउंड की काउंसलिंग करवाने के लिए तैयारी कर रहा है. इस फिजिकल काउंसलिंग से पहले एचपीयू की ओर से छात्रों को काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन भरे गए फॉर्म में खामियों को सुधारने को मौका दिया गया है.
जानाकरी के अनुसार, कई छात्रों ने बीएड के लिए जो ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं, उसमें कई तरह की गलतियां हैं, ऐसे में छात्र उनमें संशोधन कर सकते हैं. एचपीयू अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. अरविंद कालिया की ओर से जारी अधिसूचना में उन्होंने स्पष्ट किया है कि बीएड के सत्र 2019-21 के लिए छात्रों को प्रवेश ऑनलाइन ही होगा.
ये भी पढ़ें-धर्मशाला में सिखाए गए जहरीले सांप को पकड़ने के गुर, पदमश्री अवॉर्डी ने दी ट्रेनिंग
एचपीयू प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बीएड प्रवेश के लिए जिन छात्रों ने ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है उन्हें बीएड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. एचपीयू अधिष्ठाता अध्ययन ने छात्रों को निर्देश दिए है कि जिन छात्रों ने बीएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरा है सिर्फ वही कॉलेज अलॉटमेंट पत्र में दर्शाई गई फीस को ऑनलाइन जमा करवाएं.
बता दें कि एचपीयू इस बार बीएड कोर्स के लिए पहली बार काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन करवा रहा है. ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए एचपीयू ने पहले ही छात्रों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाएं हैं, लेकिन जिन्होंने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है उन छात्रों को अब बीएड में प्रवेश नहीं मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-जीवानंद चुने गए हिमबुनकर के नए उपाध्यक्ष, कहा- समिति को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का रहेगा प्रयास