ETV Bharat / state

शिमला में एक करोड़ से बनेगा आधुनिक पार्क, शहर के पार्कों की सुधरेगी हालात - मॉर्डन पार्क

निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक करोड़ से आधुनिक पार्क बनाने के साथ ही पार्कों की हालत भी सुधारने जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते अभी सभी पार्क बंद पड़े हैं. ऐसे में नगर निगम जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करने जा रहा है.

Modern park  in Annadale
अन्नाडेल में आधुनिक पार्क
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:03 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में अब पार्कों की हालत सुधरने वाली है. शहर में बंद पड़े पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही आधुनिक पार्क का निर्माण नगर निगम करने जा रहा है. अनाडेल गोल पहाड़ी पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, शहर के रानी झांसी पार्क के साथ ही शहर के अन्य पार्कों का कायाकल्प भी होगा.

निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक करोड़ से आधुनिक पार्क बनाने के साथ ही पार्कों की हालत भी सुधारने जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते अभी सभी पार्क बंद पड़े हैं. ऐसे में नगर निगम जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करने जा रहा है. कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कम मजदूरों के साथ काम किया जाएगा.

वीडियो.

नगर निगम ने पार्क बनाने का कार्य भी आवंटित कर दिया है. साथ ही कार्य की समय सीमा भी तय कर दी है. अनाडेल में पहला मॉडर्न पार्क बनेगा. पार्क में आधुनिक सुविधाओं के साथ पैदल ट्रैक भी बनाए जाएंगे. साथ ही दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं रखी जाएंगी. इसके अलावा रानी झांसी पार्क में चार्जिंग प्वाइंट के अलावा फ्री वाईवाई की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि कोरोना को देखते हुए पार्क बंद किए गए हैं. ऐसे में पार्कों की हालत सुधारने के लिए जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे. साथ ही अनाडेल में आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में रानी झांसी पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू किया जाएगा. यहां लोगो को वाई फाई की सुविधा भी दी जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर निगम द्वारा शहर के सभी पार्क पूरी तरह से बंद किए गए हैं. वहीं, कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए निगम द्वारा पार्कों की हालत को सुधारने के लिए कार्य शुरू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

शिमला: राजधानी शिमला में अब पार्कों की हालत सुधरने वाली है. शहर में बंद पड़े पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही आधुनिक पार्क का निर्माण नगर निगम करने जा रहा है. अनाडेल गोल पहाड़ी पर आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण किया जाएगा. वहीं, शहर के रानी झांसी पार्क के साथ ही शहर के अन्य पार्कों का कायाकल्प भी होगा.

निगम स्मार्ट सिटी के तहत एक करोड़ से आधुनिक पार्क बनाने के साथ ही पार्कों की हालत भी सुधारने जा रहा है. कोरोना कर्फ्यू के चलते अभी सभी पार्क बंद पड़े हैं. ऐसे में नगर निगम जल्द ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू करने जा रहा है. कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा और कम मजदूरों के साथ काम किया जाएगा.

वीडियो.

नगर निगम ने पार्क बनाने का कार्य भी आवंटित कर दिया है. साथ ही कार्य की समय सीमा भी तय कर दी है. अनाडेल में पहला मॉडर्न पार्क बनेगा. पार्क में आधुनिक सुविधाओं के साथ पैदल ट्रैक भी बनाए जाएंगे. साथ ही दिव्यांगों के लिए भी सुविधाएं रखी जाएंगी. इसके अलावा रानी झांसी पार्क में चार्जिंग प्वाइंट के अलावा फ्री वाईवाई की सुविधा भी लोगों को दी जाएगी.

नगर निगम के संयुक्त आयुक्त अजीत भारद्वाज ने कहा कि कोरोना को देखते हुए पार्क बंद किए गए हैं. ऐसे में पार्कों की हालत सुधारने के लिए जल्द निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे. साथ ही अनाडेल में आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क भी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में रानी झांसी पार्क का जीर्णोद्धार का कार्य भी शुरू किया जाएगा. यहां लोगो को वाई फाई की सुविधा भी दी जाएगी.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते नगर निगम द्वारा शहर के सभी पार्क पूरी तरह से बंद किए गए हैं. वहीं, कोरोना कर्फ्यू का फायदा उठाते हुए निगम द्वारा पार्कों की हालत को सुधारने के लिए कार्य शुरू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: शिमला में सोशल डिस्टेंसिंग वाली कार...नहीं फैलेगा कोरोना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.